` अंडमान-निकोबार में फाइटर प्लेन की तैनाती करेगा भारत, चीन को देगा जवाब

अंडमान-निकोबार में फाइटर प्लेन की तैनाती करेगा भारत, चीन को देगा जवाब

India will deploy fighter planes in Andaman and Nicobar Islands share via Whatsapp

India will deploy fighter planes in Andaman and Nicobar Islands


नेशनल न्यूज डेस्कः
भारत ने अंडमान निकोबार में खुद को मजबूत बनाने के लिए फाइटर एयरप्लेन स्टेशन बनाने का फैसला किया है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्टस से मिली है। द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यह पहला मौका होगा जब किसी फाइटर एयरप्लेन को अंडमान निकोबार में स्थिति संभालने के लिए तैनात किया जाएगा। मलाका, सनडा और लंबोक ऐसी जगह हैं जो हिंद महासागर को दक्षिण चीन सागर से जोड़ते हैं। विश्व व्यापार का 70 फीसदी भाग इन जगहों से होकर गुजरता है। पिछले कुछ सालों से चीन के युद्धपोतों को भारतीय सीमा मेें देखा गया है। यह हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) पर हावी होने का खेल है। हाल ही में भारतीय नौसेना ने बीजिंग को संदेश भेजा था कि चीनी युद्धपोत भारतीय महासागर क्षेत्र में घुस रहे हैं और हम इस पर नजर बनाये हुए हैं। भारतीय नौसेना ने इस मामले से जुड़ी तस्वीरें भी साझा की। मोदी सरकार चीन की तरफ से हो रही हर गतिविधि पर कड़ी नजर बनाए हुए है। अंडमान निकोबार में सुरक्षा से जुड़ा यह मामला उस वक्त सामने आया है जब पिछले महीने पीएम मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात हुई थी। भारतीय नौसेना ने 19 कैपिटल युद्धपोतों और 2 फ्लोटिंग डॉक्स की इलाके में तैनाती की है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक एयर बेस से भी निगरानी की जा रही है। आपको बता दें कि अंडमान भारत के सबसे बड़े आउटपोस्ट में से एक है।

India will deploy fighter planes in Andaman and Nicobar Islands

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post