` अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की सूची जारी की , लिस्ट में आसाराम, राधे मां, राम रहीम, निर्मल बाबा समेत 14 नाम

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने फर्जी बाबाओं की सूची जारी की , लिस्ट में आसाराम, राधे मां, राम रहीम, निर्मल बाबा समेत 14 नाम

Akhil Bhartiya Akhara Parishad Release Its Fake Babas List In Which Ram Rahim Name Is Include share via Whatsapp

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं


इंडिया न्यूज सेंटर,इलाहाबादः
इलाहाबाद में आयोजित कार्यकारिणी की बैठक में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद  ने देश के 14 फर्जी बाबाओं की सूची जारी की है।  इस लिस्ट में आसाराम उर्फ आशुमल शिरमानी, सुखविंदर कौर उर्फ राधे मां, सचिदानंद गिरी उर्फ सचिन दत्ता, गुरमीत राम रहीम, डेरा सच्चा सिरसा, ओम बाबा उर्फ विवेकानंद झा, निर्मल बाबा उर्फ निर्मलजीत सिंह, इच्छाधारी भीमानंद उर्फ शिवमूर्ति द्विवेदी, स्वामी असीमानंद, ऊं नम: शिवाय बाबा, नारायण साईं, रामपाल समेत 14 नाम शामिल हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद में देश के सभी 13 अखाड़े शामिल हैं, जिसमें लाखों की संख्या में साधु-संत हैं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने NDTV से कहा, ‘काफी दिनों से फर्जी बाबाओं के द्वारा बलात्कार, शोषण और देश की भोली-भाली जनता को ठगने की खबरें आती रही हैं। कई बाबाओं के खिलाफ देश की अदालतें भी फैसला दे चुकी हैं। ऐसे में हिंदू धर्म और संत समाज की बदनामी होती है। इसलिए परिषद ने ये फैसला लिया है कि वह स्वयं फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी कर दे, ताकि जनता उनसे सचेत रहें।’इससे पहले ही आसाराम और राम रहीम को फर्जी बाबाओं की लिस्ट में शामिल करने की खबरें चल रही थी। आसाराम के खिलाफ गंभीर कदम उठाए जाने पर सर्मथक इस कदर नाराज हुए कि महंत नरेंद्र गिरी को जान से मारने की धमकी तक दी गई। नरेंद्र गिरि को शुक्रवार को फोन कर धमकाया कि अगर आसाराम का नाम फर्जी संतों की सूची में डाला गया तो उन्हें मार दिया जाएगा। एसएसपी को सूचना देकर महंत ने दारागंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने सभी 13 अखाड़ों से सलाह के बाद निर्णय लिया था कि आगामी अर्द्धकुंभ में फर्जी संतों और शंकराचार्यों को घुसने नहीं दिया जाएगा।

Akhil Bhartiya Akhara Parishad Release Its Fake Babas List In Which Ram Rahim Name Is Include

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post