` अमेठी में अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम, धमकी भरे खत में लिखा- दुजाना की शहादत का बदला चुकाना होगा
Latest News


अमेठी में अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम, धमकी भरे खत में लिखा- दुजाना की शहादत का बदला चुकाना होगा

Train Evacuated After Bomb Found In Akal Takht Express At Amethi Railway Station share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,अमेठीः कोलकाता से अमृसर आ रही अकालतख्त एक्सप्रेस के एसी थ्री सटियर में बम मिलने से अफरा तफरी मच गई।  यूपी के अमेठी में अकालतख्त एक्सप्रेस में विस्फोटक मिला है। जांच अधिकारियों को विस्फोटक से एक धमकी भरा खत भी मिला है जिसमें लिखा गया है कि 'लश्कर कमांडर अबू दुजाना की शहादत का बदला अब हिंदुस्तान को चुकाना पड़ेगा।'
रेलवे पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार '12317 कोलकाता-अमृतसर ट्रेन के एसी-बी3 कोच में मिला 'संदिग्ध सामान कम तीव्रता का विस्फोटक था जिसे नष्ट कर दिया गया है और ट्रेन को फिर से रवाना किया जा चुका है।' रात करीब एक बजे बम की सूचना मिलते ही आनन-फानन में ट्रेन को अमेठी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। जिसके बाद बम निरोधक दस्ता और अमेठी पुलिस मौके पर पहुंची। बम मिलते ही सुरक्षाबलों ने स्थान को घेर लिया और गहन तलाशी ली गई। बता दें कि यह ट्रेन कोलकाता से अमृतसर आ रही थी। रात करीब एक बजे ट्रेन में मौजूद एक यात्री ने संदिग्ध सामान की सूचना पुलिस को दी। बम की सूचना मिलते ही पूरी ट्रेन को खाली करवा दिया गया। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि संदिग्ध सामान बम है या नहीं।

Train Evacuated After Bomb Found In Akal Takht Express At Amethi Railway Station

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी