` अर्तराष्ट्रीय योगा दिवस- PM के संसदीय क्षेत्र में 1 लाख से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास
Latest News


अर्तराष्ट्रीय योगा दिवस- PM के संसदीय क्षेत्र में 1 लाख से अधिक लोगों ने किया योगाभ्यास

National Yoga Day - Over 1 lakh people have done yoga in PM's parliamentary constituency share via Whatsapp

National Yoga Day - Over 1 lakh people have done yoga in PM's parliamentary constituency


उत्तर प्रदेश डेस्कः
चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को बड़े पैमाने पर आयोजित योगाभ्यास में 1 लाख से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया। संपूर्णानंद स्पोट्स स्टेडियम एवं काशी हिंदू विश्वविद्यालय समेत 1100 स्थानों पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रमों में 1 लाख से अधिक लोगों के शामिल होने का अनुमान है। सिगरा के संपूर्णानंद स्पोट्स स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और उत्तर प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नीलू मिश्रा समेत अनेक गणमान्य सहित हजारों लोग शामिल हुए। इस अवसर पर संवादाताओं को संबोधित करते हुए डॉ. पांडेय ने योग को मनुष्य का श्रेष्ट कर्म बताया और कहा कि काशी के सांसद नरेंद्र मोदी द्वारा संपूर्ण विश्व को योग की प्रेरणा दी गई। उन्होंने कहा कि मोदी ने मनुष्य को निरोग बनाने वाले भारत की इस प्रचीन परंपरा को विश्वभर में जन अभियान के रुप में बदल दिया। यही वजह है कि आज पूरे विश्व में इसका उद्घोष हो रहा है। यह उपलब्धि काशीवासियों के लिए अत्यंत गौरव का विषय है तथा प्रधानमंत्री अभिनंदन के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने योग को दुनियां में खास पहचान दिलाने के लिए प्रयास शुरु कर दिया था। इसी वजह से योग को दुनिया के अधिकांश देशों में मान्यता मिली तथा आज ज्यादातर देशों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।


National Yoga Day - Over 1 lakh people have done yoga in PM's parliamentary constituency

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी