` इनोसैंट हार्टस में खेल सप्ताह के दौरान चारों स्कूलों में खेल मुकाबले शुरू

इनोसैंट हार्टस में खेल सप्ताह के दौरान चारों स्कूलों में खेल मुकाबले शुरू

Sports week began with a bang in four schools of Innocent Hearts share via Whatsapp

Sports week began with a bang   in four schools of Innocent Hearts



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
इनोसैंट हार्टस में आरंभ हुए खेल सप्ताह के दौरान खेल-मुकाबले आरंभ हो चुके है। पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चे पूरे उत्साह से इन खेलों में भाग ले रहे है। एच.ओ.डी.  संजीव भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक कक्षा को एक अलग गेम दी गई है जिसमें भाग लेकर तीन चरणों में बच्चों का चयन किया गया है। स्पोट्र्स वीक का आरंभ बच्चों ने डंबल तथा हूप की शानदार प्रस्तुति से किया। तत्पश्चात् बच्चों ने ‘वी आर इंनोसैंट’ स्कूल साँग प्रस्तुत किया। बच्चों ने रिले दौड़, थ्री लैग्ड दौड़, बाधा दौड़, सैक दौड़, स्किीपिंग, 50 मी. तथा 100 मी. रेस में भाग लिया। विभिन्न खेलों में लडक़ों तथा लड़कियों की अलग-अलग टीमें बनाई गई। बच्चों ने जीतने के लिए भरपूर प्रयास किए।  जी.एम.टी. ब्रांच में कीर्ति मल्होत्रा, तनवीर सिंह, रीति तलवार, गरिमा, जिया चौहान, मान्या अरोड़ा ने लड़कियों की रिले दौड़ में तथा दिवित, समर्थ, इवान, अभय ने लडक़ों की रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बाधा दौड़ में हर्षित, सैक रेस में केतन, मनन, स्किपिंग में आकांक्षा, महकजीत ने प्रथम स्थान हासिल किया। रॉयल वल्र्ड ब्रांच में विभिन्न खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों के नाम हैं नवनिधि, मेहुल सैनी, हरप्रीत कौर, लक्ष्य, औनिक, कीर्तिमान, आरव, साक्षी, लिवकीरत, वंशिका, लवलीन, हरजोत सिंह, मोहम्मद एकम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। आस्था, केतन, तनप्रीत, गौतम, प्रिया ने भी प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेता बच्चों को पदक तथा सर्टीफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। डायरेक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विजेता बच्चों को बधाई दी तथा खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

Sports week began with a bang in four schools of Innocent Hearts

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post