` उतराखंड में PM मोदी के सामने त्रिवेंद्र रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

उतराखंड में PM मोदी के सामने त्रिवेंद्र रावत ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

Trivendra Rawat sworn in as chief minister of Uttarakhand in Uttarakhand share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,देहरादूनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में उत्तराखंड राज्यपाल डॉ. केके पॉल ने प्रदेश के  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पद व गोप‌नियता की शपथ दिलाई। प्रधानमंत्री ने राज्य के नए सीएम और सभी मंत्रियों को बधाई दी। शनिवार को पीएम मोदी की मौजूदगी में सूबे के नए मुखिया के साथ सात कैबिनेट और दो राज्‍य मंत्रियों ने भी शपथ ली। दोपहर तीन बजे देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में सतपाल महाराज, प्रकाश पंत, हरक सिंह रावत, मदन कौशिक, यशपाल आर्य ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। वहीं राज्‍य मंत्री के रूप में विधायक रेखा आर्य और धन सिंह रावत ने शपथ ली। नए मुख्यमंत्री और नौ म‌ंत्रियों का शपथ ग्रहण होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस दिल्ली रवाना हो गए। शपथ ग्रहण समारोह के बाद शनिवार की शाम को उत्तराखंड की नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक होगी। इससे पहले शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डोईवाला स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। जहां राज्यपाल डॉ. केके पाल, भाजपा विधायक दल नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पीएम मोदी का स्वागत किया। साथ ही भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री उमा भारती, जेपी नड्डा, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर भी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे। समारोह स्थल में भाजपा के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक, भुवन चंद्र खंडूड़ी, भगत सिंह कोश्यारी के साथ ही निवर्तमान सीएम एवं काग्रेस नेता हरीश रावत भी मौजूद रहे। समारोह स्‍थल पहुंचते ही मोदी ने लोगों का अभिवादन स्‍वीकार। इसके बाद राष्‍ट्रगान हुआ। फिर शपथ ग्रहण समारोह शुरू हुआ। सबसे पहले त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शपथ ली।

Trivendra Rawat sworn in as chief minister of Uttarakhand in Uttarakhand

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post