` कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने की इस्तीफे पेशकश की, कमेटी ने मना किया

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में राहुल गांधी ने की इस्तीफे पेशकश की, कमेटी ने मना किया

Rahul Gandhi offered resignation at the Congress Working Committee meeting, the committee refused share via Whatsapp

Rahul Gandhi offered resignation at the Congress Working Committee meeting, the committee refused



नेशनल न्यूज डेस्कः
लोकसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त के बाद दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शुरू हो गई है। इसमें यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, मनमोहन सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकश की है। लेकिन सीडब्ल्यूसी ने इंकार कर  किया। इसकी पूरी संभावना है कि राहुल का इस्तीफा मंजूर नहीं किया जाए। खबरों के अनुसार, सीडब्ल्यूसी ने कहा कि राहुल ही हैं, जिन्होंने नरेंद्र मोदी को चुनौती दी है। राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश करते ही सबसे पहले शीला दीक्षित ने उन्हें ऐसा करने से रोका।उन्होंने कहा कि पार्टी को आप ही आगे ले जाएंगे। वहीं राजस्थान के सीएम अशोक गहलौत, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरेन्द्र और शैलजा ने भी राहुल के इस्तीफे पर ऐतराज जताया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, हरीश रावत, अंबिका सोनी और अहमद पटेल ने कहा कि राहुल के नेतृत्व में ही पार्टी आगे बढ़ेगी।  पहले बैठक में कांग्रेस को मिली हार की समीक्षा की गई। पिछले दो दिन से ऐसी खबरें भी आ रही थीं कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं। हालांकि कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ऐसी खबरों का खंडन किया था। वहीं मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेता संजय निरुपम राहुल का बचाव कर चुके हैं। इस बैठक में राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के अलावे कांग्रेस नेता अंबिका सोनी, कुमारी शैलजा, एके एंटनी, मीरा कुमार भी मौजूद हैं। बैठक शुरू होने से सबसे पहले आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया और मोतीलाल वोरा के पहुंचने की तस्वीरें सामने आई थी। उसके बाद यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम, सिद्धारमैया और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे।

Rahul Gandhi offered resignation at the Congress Working Committee meeting, the committee refused

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post