` कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया

कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक प्रियंका गांधी को बड़ी जिम्मेदारी पूर्वी यूपी का प्रभारी बनाया

Congress's master stroke made Priyanka Gandhi's big responsibility in charge of Eastern UP share via Whatsapp

Congress's master stroke made Priyanka Gandhi's big responsibility in charge of Eastern UP

राजनीति में प्रियंका वाड्रा की एंट्री पार्टी महासचिव बनाया गया

नेशनल न्यूज डेस्कः
कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले मास्टर स्ट्रोक खेलते हुए प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को महासचिव का पद देते हुए पूर्वांचल उत्तरप्रदेश का प्रभारी बनाया है। प्रियंका गांधी पार्टी की पारंपरिक रायबरेली और अमेठी सीट पर ही सक्रीय रहीं है और चुनाव से ठीक पहले उन्हें यह जिम्मेदारी मिलने पर कुछ लोग इसे कांग्रेस की खास रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। वह अगले महीने फरवरी के पहले सप्ताह में कार्यभार ग्रहण करेंगी। पार्टी ने उत्तरप्रदेश के प्रभारी रहे गुलाम नबी आजाद को हटाकर तत्काल प्रभाव से हरियाणा का प्रभारी मनाया गया है।पार्टी के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोहरा ने प्रियंका को पूर्वांचल प्रभारी के रूप में नियुक्त किए जाने पर बोलते हुए कहा कि उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। इसका प्रभाव केवल पूर्वांचल में ही नहीं बल्कि राज्य के दूसरे इलाकों में भी होगा। इसके अलावा पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को महासचिव बनाते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है। सपा-बसपा गठबंधन से अलग होने के बाद पार्टी लोकसभा चुनाव में इस बार राज्य में अकेले उतर रही है। गौरतलब है की राहुल गांधी ने भी कहा था कि पार्टी उत्तर प्रदेश में सब को चौंका सकती है, लिहाजा हमें कम न आंका जाए। राजस्थान के मुख्यमंत्री बनने का बाद अशोक गहलोत को संगठन का महासचिव बनाया गया है। साथ ही पार्टी ने केसी वेणुगोपाल को संगठन का महासचिव बनाते हुए कर्नाटक का प्रभारी बनाया है।

Congress's master stroke made Priyanka Gandhi's big responsibility in charge of Eastern UP

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post