` कांग्रेस की जीत पर बोले पंजाब के कैप्टन, कहा – पब्लिक ने राहुल की लीडरशिप को स्वीकार किया
Latest News


कांग्रेस की जीत पर बोले पंजाब के कैप्टन, कहा – पब्लिक ने राहुल की लीडरशिप को स्वीकार किया

Captain of Punjab, who spoke on the victory of Congress, said - Public has accepted Rahul's leadership share via Whatsapp

Captain of Punjab, who spoke on the victory of Congress, said - Public has accepted Rahul's leadership

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने छत्तीसगढ़  में प्रचंड बहुमत और राजस्थान व मध्यप्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के रुप में बढ़ते हुए कांग्रेस की जीत पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसको पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान राहुल गांधी की लीडरशिप के लिए फ़तवा बताया है। उन्होंने कहा कि इन नतीजों के साथ देश में भाजपा के नेतृत्व वाली एन.डी.ए. सरकार के अंत का दौर शुरु हो गया है। आज ऐलान किए गए विधानसभा मतदान के नतीजों पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की कारगुज़ारी से देश में पार्टी के उभार का प्रगटावा होता है। उन्होंने कहा कि यह नतीजे स्पष्ट दिखाते हैं कि देश के लोग नरेन्द्र मोदी सरकार की विघटनकारी और विकास विरोधी नीतियों से पूरी तरह ऊब गए हैं और वह अब बदलाव  चाहते हैं।

राहुल गांधी और यू.पी.ए. की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को बधाई

राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत के लिए पार्टी प्रधान राहुल गांधी और यू.पी.ए. की चेयरपर्सन सोनिया गांधी को बधाई देते हुए कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने कहा कि राहुल गांधी की गतिशील नेतृत्व अधीन पार्टी स्पष्ट तौर पर पुनर्जीवित हो गई है। इन नतीजों से देश के बदल रहे मिज़ाज का प्रगटावा होता है जो राहुल गांधी को एक ऐसे नौजवान के तौर पर देख रहा है जो भारत को फिर उसी विकास की रेखा पर लायेगा, जिस तरह पूर्व प्रधानमंत्री डाक्टर मनमोहन सिंह की पिछली यू.पी.ए. सरकार ने विकास को बुलन्दियों पर पहुँचाया था। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा पाँच साल पहले किये वायदे पूरे न करने पर देश के निवासी ठगे हुए महसूस कर रहे हैं। इसी तरह लोग भाजपा का नेतृत्व वाली सरकार दौरान फैली सांप्रदायिक नफऱत और हिंसा का अंत देखने के लिए भी बेताब हैं। मुख्य मंत्री के कहा कि यह पल सिफऱ् कांग्रेस पार्टी के लिए ही नहीं बल्कि इस मुल्क के अवाम के लिए भी जश्न मनाने वाले हैं।

Captain of Punjab, who spoke on the victory of Congress, said - Public has accepted Rahul's leadership

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी