` खाद्य एवं सिविल स्पलाई विभाग द्वारा जाली बिल काटने वाले मिल मालिकों के खिलाफ होगी अपराधिक कार्यवाही: आशू
Latest News


खाद्य एवं सिविल स्पलाई विभाग द्वारा जाली बिल काटने वाले मिल मालिकों के खिलाफ होगी अपराधिक कार्यवाही: आशू

Strict action to be initiated against millers guilty of fictitious billing – Ashu share via Whatsapp

Strict action to be initiated against millers guilty of fictitious billing – Ashu

21,728 bags of illegally hoarded rice found in Sangrur

संगरूर में ग़ैरकानूनी ढंग से जमा किये चावलों की 21,728 बोरियाँ हुई बरामद

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
मौजूदा खरीफ सीजन में खऱीद प्रक्रिया के दौरान ग़ैरकानूनी ढंग से चावलों की जमाखोरी करने वाले मिल मालिकों को गंभीरता से लेते हुए पंजाब के खाद्य एवं सिविल सप्लाई मंत्री  भारत भूषण आशु ने कहा कि बार -बार चेतावानी और अपील करने के बावजूद भी ऐसे बुरे धंधे करने वाले लोगों ने बुराई का रास्ता नहीं छोड़ा है और परिणामस्वरूप उन्होंने स्वयं ही अपने विरुद्ध कड़ी कार्यवाही को न्योता दिया है। उन्होंने कहा कि हमने मंडी बोर्ड और सेल्स टैक्स विभाग को कार्यवाही करने के लिए लिखा है और जल्द ही दोषियों के खि़लाफ़ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इससे पहले विभाग के मुख्य विजीलैंस अफ़सर के नेतृत्व में खाद्य एवं सिविल सप्लाई की टीमों द्वारा संगरूर में स्थित 5 मिलों में छापेमारी की गई जिसके दौरान पिछले साल के चावलों की 21,728 बोरियाँ जोकि मौजूदा खऱीद प्रक्रिया के दौरान बेचने के इरादे से जमा की गई थीं, बरामद की गईं। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए मुख्य विजीलैंस अफ़सर डॉ. राकेश कुमार सिंगला ने बताया कि ऐसे नाजायज चावलों की 9325 बोरियाँ शिवा राईस एंड जनरल मिल्लज़ से, 3852 बोरियाँ दुग्गन राईस मिल, 1193 बोरियाँ श्री रामा राईस मिल, 2810 बोरियाँ पंजाब पेपर बोर्ड राईस मिल्लज़, 1500 तृष्ला फूड और 3084 बोरियाँ बांसल एग्रो नाम की मिल से बरामद हुर्इं। एक विशेष इनपुट साझा करते हुए सिंगला ने बताया कि जांच टीमों से बचने के लिए कई मिल मालिकों द्वारा एक दूसरे को खऱीद-फऱोख्त के जाली बिल देने का अनोखा खेल भी खेला जा रहा था जिससे इस सारी ज़ालसाजी को जायज दिखाया जा सके। संगरूर की छापेमारी के बाद ऐसे जमाखोरों द्वारा नाजायज स्टॉक जमा करने के लिए मिलों, किराय के गोदामों और पशु शालाओं जैसे गुप्त ठिकानों के बाद नये ठिकाने ‘कोल्ड स्टोर’ की भी बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि मलेरकोटला के एक कोल्ड स्टोरेज के बाहर से चावलों की 350 बोरियाँ और ‘चावल का टोटा’ (चावलों का टुकड़ा) की 350 बोरियों से भारे दो ट्रक देखे गए परन्तु इस सम्बन्धी कोई पुख़ता जानकारी टीम के हाथ नहीं लग सकी और सम्बन्धित मिल मालिक की खोज जारी है।

Strict action to be initiated against millers guilty of fictitious billing – Ashu

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी