` खेल मंत्री राणा सोढी ने मैराथन मीटिंग की तैयारियों का लिया जायज़ा

खेल मंत्री राणा सोढी ने मैराथन मीटिंग की तैयारियों का लिया जायज़ा

Sports Minister Rana Sodhi prepares for marathon meeting share via Whatsapp

Sports Minister Rana Sodhi prepares for marathon meeting


श्री गुरु नानक देव जी के 550वें गुरूपर्व को समर्पित 31 मार्च को मोहाली में होगी ‘फुल मैराथन’

सभी जिलों में 5 किलोमीटर दौड़ करवाई जाएगी

धावकों की सुविधा के लिए गमाडा, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, पुलिस को दिए निर्देश

मैराथन इवेंट में विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होने के लिए फौजा सिंह, मान कौर, मिलखा सिंह समेत चोटी के खिलाडिय़ों को दिया जायेगा निमंत्रण

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा शुरू किये तंदुरुस्त पंजाब मिशन के अंतर्गत खेल विभाग और डेली वल्र्ड द्वारा मोहाली में 31 मार्च को करवाई जा रही मैराथन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी द्वारा सम्बन्धित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। पंजाब सिविल सचिवालय स्थित अपने दफ़्तर में आज बुलायी गई मीटिंग के  दौरान राज्य स्तरीय समागम के प्रबंधों का जायज़ा लेते हुए खेल मंत्री ने सम्बन्धित विभागों गमाडा, नगर निगम, सेहत, पुलिस के अधिकारियों को धावकों की सुविधा के लिए उचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। राणा सोढी ने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें गुरूपर्व को समर्पित करवाए जा रहे इस इवेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर के नियमों के मुताबिक चिप टाईमड (विशेष चिप सहित) 42 किलोमीटर ‘फुल मैराथन’ करवाई जायेगी। इसके अलावा 21 किलोमीटर की हाफ़ मैराथन, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ के अलावा सभी जि़ला हैडक्वाटरों पर 5 किलोमीटर की दौड़ भी करवाई जायेगी। मोहाली के सैक्टर 78 स्थित मल्टीपर्पज़ कॉम्पलैक्स में मैराथन इवेंट के राज्य स्तरीय समागम में 5000 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जबकि सभी जिलों में कुल 50 हज़ार के करीब खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। राणा सोढी ने कहा कि गमाडा और नगर निगम यह यकीनी बनाएं कि मैराथन वाला रास्ता पूरी तरह साफ़ हो और रास्ता में कोई सडक़ का हिस्सा क्षतिग्रस्त न हो। फुल मैराथन सुबह - सुबह शुरू होने के कारण रास्ते में स्ट्रीट लाईटों का प्रबंध किया जाये। दौड़ में हिस्सा लेने वालों को रास्ते में रिफ्रैशमैंट और अन्य ज़रूरी वस्तुओं का प्रबंध किया जाये। ऐमरजैंसी के हालात के लिए  तुरंत ऐबूलैंस का प्रबंध किया जाये और रास्ते में मैडीकल सेवाओं का प्रबंध हो। उन्होंने पुलिस विभाग को कहा कि मैराथन के रूट पर कोई भी वाहन आदि न आए जिसके लिए शहर में ट्रैफिक़ का वैकल्पिक प्रबंध किया जाये। मैराथान के पूरे रूट पर विशेष चिह्न लगाए जाएंगे। इसके अलावा मोबाईल शौचालयों का प्रबंध रास्ते में किया जाये और पार्किंग वाले स्थानों पर भी मोबाईल शौचालय स्थापित किये जाएँ। खिलाडिय़ों और मेहमानों के वाहनों के लिए पार्किंग के प्रबंध सुचारू तरीकों से किये जाएँ। राणा सोढी ने कहा कि मैराथन में हिस्सा लेने के लिए फौजा सिंह, मान कौर, मिल्खा सिंह समेत देश के चोटी के खिलाडिय़ों को मैराथन में विशेष मेहमान के तौर पर शिरकत करने के लिए न्योता पत्र दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि क्रिकेटर हरभजन सिंह पहले ही मैराथन में हिस्सा लेने की सहमति प्रकट कर  चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के समूह ओलम्पियनों और पद्म श्री, राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवार्ड, द्रोणाचार्य और ध्यान चंद अवार्ड विजेताओं को भी न्योता दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि एथलैटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया को भी न्योता पत्र दिया जायेगा। खेल मंत्री ने कहा कि फुल मैराथन के मौके पर 20 लाख से ज़्यादा की इनामी रकम वाले कुल 90 इनाम दिए जाएंगे। फुल मैराथन (पुरुष /महिला) के विजेताओं को प्रति वर्ग 2 लाख रुपए का इनाम मिलेगा जबकि हाफ़ मैराथन (पुरुष /महिला) के विजेताओं को प्रति वर्ग 1.25 लाख रुपए दिए जाएंगे। इस मौके पर 45 -50, 50 -55, 55 -60, 60 -65 और 65 साल से ज़्यादा के उम्र वर्ग वाले व्यक्तियों के लिए भी कुल 60 विशेष इनाम होंगे। मीटिंग में अतिरिक्त मुख्य सचिव (खेल) संजय कुमार, ए.डी.जी.पी. (अमन और कानून)  ईश्वर सिंह, डी.पी.आई. (कॉलेजों)  गुरलवलीन सिंह, स्वास्थ्य विभाग की डायरैक्टर डॉ. जतिन्दर कौर, मुख्य वनपाल (भूमि संरक्षण)  धरमिन्दर शर्मा, डेली वल्र्ड के सी.ई.ओ.  एच.एस. गुजराल, गमाडा के चीफ़ इंजीनियर  सुनील कांसल, नगर निगम के अतिरिक्त कमिशनर  सरबजीत सिंह, खेल विभाग के सहायक डायरैक्टर  करतार सिंह भी उपस्थित थे।


Sports Minister Rana Sodhi prepares for marathon meeting

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post