` चैत्र नवरात्र शुरू, भक्तों ने की शैलपुत्री की पूजा
Latest News


चैत्र नवरात्र शुरू, भक्तों ने की शैलपुत्री की पूजा

Chaitra Navratri started, worship of Shail Putri of the devotees share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, हरिद्वारः  आज से चैत्र नवरात्र का शुभारंभ हो गया. भारतीय नववर्ष के शुभारंभ अवसर पर सभी मंदिरों में मां दुर्गा के प्रथम रूप शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जा रही है। हर तरफ मंदिरों में भक्तों का जामवाड़ा लगा हुआ है, मां की जयकार हो रही है। घंटों की आवाज से पूरा माहौल गूंज उठा है.नव-संवत्सर-2074 के प्रथम दिन मंगलवार यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की सुबह से ही मंदिरों में माता के भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दे रही है।सुबह 8:26 के बाद भक्तों ने मां दुर्गा की स्थापना की। माता के प्रथम रूप शैल पुत्री की पूजा अर्चना भगवान गणेश के पूजन के साथ की गयी. मां दुर्गा के आह्वान और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ घर के देव स्थल पर मिट्टी से खेत्री (मां का दरबार) बनाया। उसके बाद कलश के शीर्ष भाग पर रक्तवर्णी वस्त्र में लपेट कर श्रीफल रखा।

Chaitra Navratri started, worship of Shail Putri of the devotees

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी