` जम्मू-जालंधर रेल खंड के भोगपुर-चोलांग खंड में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे
Latest News


जम्मू-जालंधर रेल खंड के भोगपुर-चोलांग खंड में मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतरे

Five Coch derailed in Bhogpur-Cholong section of Jammu-Jalandhar rail section share via Whatsapp

Five Coch derailed in Bhogpur-Cholong section of Jammu-Jalandhar rail section


प्रथम दृष्टया कपलिंग का हुक टूटने से हुई गाड़ी ड्रेल

मालगाड़ी के  डिब्बे पटरी से उतरने से अप-डाऊन सैक्शन बाधित

डिवीजन के तमाम अधिकारी पहुंचे घटना स्थल पर,जीएम नार्दन रेलवे व इंजीनियरिंग विभाग के प्रिसिंपल चीफ इंजीनियर दिल्ली से हुए रवाना

रजनीश शर्मा,भोगपुर,जालंधरः
जम्मू-भोगपुर रेल खंड के रेलवे क्रासिंग पर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए है। जिसके चलते गाड़ी गिरने से अप व डाऊन ती लाईने बाधित हो गए है। घटना की सूचना जैसे ही फिरोजपुर रेल मंडल के अधिकारियों को लगी तो तुरुंत घटना स्थल पर पहुंच गए है। रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मालगाड़ी के डिब्बे पलटने की पीछे प्रथम दृष्या में  कपलिग का टूटना माना जा रहा है। जानकारों की मानें तो दुर्घटना का कोई और भी कारण हो सकता है। बताते है अगर गाड़ी हाँट एक्सल हो गई होगी तो यह भी एक कारण हो सकता है। ड्रेलमेंट की हालात देखकर तो यही लगता है कि गाड़ी के  अंदर बड़ा फाल्ट था। गाड़ी ड्रेल होते ही सलीपर तक उखाड फेकें थे। रेलवे सूत्रों की माने तो स्थानीय अधिकारियों की ज्वाइंट रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

Five Coch derailed in Bhogpur-Cholong section of Jammu-Jalandhar rail section

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी