` जालंधर : रेड पेटल होटल के सीवरेज से इलाका निवासी परेशान

जालंधर : रेड पेटल होटल के सीवरेज से इलाका निवासी परेशान

Jalandhar: Local residents come in trouble from sewage of Red Petal Hotel share via Whatsapp

Jalandhar: Local residents come in trouble from sewage of Red Petal Hotel

होटल मालिक ने गलत तरीके से डाला सीवरेजः राकेश कुमार भगत

भारी बारिश के कारण सीवरेज जाम होने से हुई लोगों को परेशानी जल्दी ठीक करा दिया जाएगाः होटल प्रबंधक


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 
वार्ड नंबर 65 के अधीन न्यू कॉलोनी गोपाल नगर के निवासियों ने होटल रेड पेटल के मालिकों खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। पार्षद पति राकेश कुमार भगत ने होटल प्रबंधकों पर आरोप लगाते हुए बताया कि सीवरेज सिस्टम बहुत गलत तरीके से डाला हुआ है। जिस कारण होटल के सीवरेज का पानी मोहल्ले की तरफ जाता है। जिस कारण इलाके का सीवरेज ब्लॉक हो जाता है और सारा गंदा पानी लोगों के घरों में आ जाता है। इसके इलावा होटल वालों के पास पार्किंग की व्यवस्था भी नहीं है। जिस कारण कोई समारोह होने पर गाड़ियां मोहल्ले की गलियों और लोगों के घरों के बाहर लग जाती हैं। इस वजह से इलाका निवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। होटल प्रबंधकों ने ऐ.सी के यूनिट गली की तरफ लगाए हुए हैं,जिस कारण उन से निकलने वाली गर्म हवा लोगों के घरों में जाती है। इलाका निवासी सुरजीत सिंह गोल्डी, माना शर्मा, कमलजीत सिंह, सन्नी मेहता, अजय शर्मा, विक्की, प्रिंस, कन्नू, चीनू,पम्मी, वरुण, आशू और नंदू ने निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि होटल प्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मोहल्ला निवासियों की समस्या का हल किया जाए। इस बारे में जब होटल मालिक हरजिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बारिश की वजह से पानी भर गया है। इस कारण मोहल्ला निवासियों को परेशानी आ रही है। जल्द ही समस्या का हल कर दिया जाएगा।

Jalandhar: Local residents come in trouble from sewage of Red Petal Hotel

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post