` तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सौर्दीयकरण को लेकर अपर जिलाधिकारी ने उद्यमियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
Latest News


तालाबों के जीर्णोद्धार एवं सौर्दीयकरण को लेकर अपर जिलाधिकारी ने उद्यमियों के साथ बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Additional District Magistrate has met with the entrepreneurs to meet the necessary guidelines. share via Whatsapp

Additional District Magistrate has met with the entrepreneurs to meet the necessary guidelines.


सोनू शर्मा,ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज सेंटर, गौतमबुद्दनगरः
जिले के अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत ने कलेक्ट्रेट सभागार सूरजपुर में जनपद में उपजिलाधिकारी दादरी,सदर व जेवर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड एवं जनपद की औधोगिक इकाइयों के साथ जल संचयन एवं तालाब के पूर्णोधार के सम्बन्ध में एक अहम बैठक का आयोजन किया। बैठक में होंडा कर्ज,एशियन पेन्थस, न्यू हौलेन्ड ट्रैक्टर, एनटीपीसी दादरी सहित अन्य जल का अधिक मात्रा मे प्रयोग करने वाली बड़ी इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि माननीय राष्ट्रीय हरित अधिकरण के आदेशों के अनुसार सभी को केंद्रीय भूजल विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य है। केंद्रीय भूजल विभाग की नियमावली के अनुसार उधोगों द्वारा जितना जल निकला जाएगा उसका 200 %जल संचयन करना है जिसके लिए वर्षा जल संचयन  एवं तालाब गोद लेने का प्रविधान है। अतः समस्त को सूचित किया गया है कि जनपद में तालाबों के पूर्णोधार हेतु जो कार्य किए जा रहे हैं या प्रस्तावित हैं उसकी कार्य योजना अविलंब प्रस्तुत करें।  इस सम्बंध में अगली बैठक अगले सप्ताह प्रस्तावित है। जिसमें प्राप्त कार्य योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी। बैठक में मैसर्स गार्जियन तरस्मिनी द्वारा जनपद में तीन तालाबों पर किए जा रहे कार्यों पर एक प्रस्तुतीकरण भी दिखाया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा अन्य इकाइयों को भी जल संचयन सम्बंध किए जा रहे कार्यों का प्रस्तुतीकरण बनाने और उसे प्रशासन के माध्यम से प्रसारित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Additional District Magistrate has met with the entrepreneurs to meet the necessary guidelines.

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी