` नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन के सी-वन कोच में छलक रही थी मधुशाला

नई दिल्ली-जालंधर एक्सप्रेस ट्रेन के सी-वन कोच में छलक रही थी मधुशाला

New Delhi-Jalandhar Express The train C-One coach was turned in to the bar share via Whatsapp

 ट्रेन के सी-वन कोच का टीटीई अपने दो साथियों के साथ पी रहा था शराब

लुधियाना से जालंधर शहर तक पीते आए शराब



इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः भारतीय रेल प्रभु के भरोसे ही चल रही है। आलम यह है कि ट्रेन की टीटीई ट्रेन में ही आँन डयूटी जाम  छलकते है। वीरवार नई दिल्ली से जालंधर आ रही ट्रेन नंबर (14681) नई दिल्ली जालंधर एक्सप्रेस के सी-वन कोच में डयूटी पर तैनात टीटीई अपने दो साथियों के साथ शराब पी रहा था। लुधियाना से जालंधर तक यह टीटीई अपने साथियों के साथ शराब पीता रहा। इस टीटीई का एक साथी की हरकत एेसी थी कोच में बैठी महिला यात्री भी परेशान थी लेकिन वह कुछ कह न सकी। हुआ यू कि मै इंडिया न्यूज सेंटर का संपादक इस ट्रेन के सी-वन कोच में अपनी बेटी के साथ सफर कर रहा था। मै मुजफ्फरनगर से इस ट्रेन में सवार हुआ मेरे पास साधारण टिकट थी मैने ट्रेन के टीटीई एके भल्ला से बात की सीट खाली हो तो मेरे को अँलाट कर दो ट्रेन के टीटीई मेरी (ईफटी) एक्सेस फेयर टिकट 600 रुपये की बना दी और सी-वन कोच में 7 और 8 नंब सीट अँलाट कर दी। अंबाला में एके भल्ला ने शराब पीने वाले टीटीई को चार्ज दिया। इसी ट्रेन में इसके दो साथी और सफर कर रहे थे। अब वह दोनों भी रेलवे के कर्चचारी थे या नही यह एक जांच का विषय है।  लुधियाना रेलवे स्टेशन पर सी-वन कोच से अधिकतर पैसेंजर उतर गए। लुधियाना से देखा जाए तो हम गिनती के दस पैसेंजर ही रह गए थे। इनके हौसले इतने बुलंद थे कि इनको किसी प्रकार का डर नही था। अगर रेलवे अधिकारियों ने एेेसे कर्मचारियों के खिलाप कार्रवाई नही कि तो ट्रेन में पैसेजर भी पीना शुरु कर देगें फिर प्रभु के रेल के क्या हाल होगें यह तो समय ही बताएगा। इंडिया न्यूज सेंटर के संपादक ने जब डीआरएम को फोन किया तो उन्होने फोन पिक नही किया। फिर मैने फिरोजपुर डिवीजन के वरिष्ठ मंडल कामर्शियल मैनेजर मोनू लुथरा से बात की और सारी घटना बताई तो उन्होने उक्त टीटीई के खिलाप कार्रवाई करने की बात कही।

इंडिया न्यूज सेंटर-----
--Respected Sir, I feel very shameful to describe the Incident Occurs today in TRAIN NO 14681 NDLS to JUC in Coach (C-1). The on Duty AC T.T.E was found to take alcohol with the other two passengers between LDH to JUC. The afore said T.T.E take his charge at UMB from T.T.E (A.K Bhalla). I am Travelling from MOZ to JUC in the afore said Train coach i,e C-1 Seat No. 7 and  8.
Ticket E.F.T No- 810476

सीनियर डिवीजनल कामर्शियल मैनेजर फिरोजपुर-
---I will get it enquired.

New Delhi-Jalandhar Express The train C-One coach was turned in to the bar

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post