` कश्मीर से पंजाब तस्करी करके लाई जा रही 8.56 क्वींटल भुक्खी को काउन्टर इंटेलिजेंस विभाग व देहात पुलिस ने पकड़ा
Latest News


कश्मीर से पंजाब तस्करी करके लाई जा रही 8.56 क्वींटल भुक्खी को काउन्टर इंटेलिजेंस विभाग व देहात पुलिस ने पकड़ा

COUNTER INTELLIGENCE CONTINUES STRIKE AGAINST DRUG PEDDLERS, SEIZES 8.56 QUINTAL POPPY-HUSK SMUGGLED FROM KASHMIR share via Whatsapp


COUNTER INTELLIGENCE CONTINUES STRIKE AGAINST DRUG PEDDLERS, SEIZES 8.56 QUINTAL POPPY-HUSK SMUGGLED FROM KASHMIR

CONSIGNMENT HIDDEN UNDER BOXES OF APPLES IN TRUCK

DRUG NEXUS OPERATED BY THE KINGPINS LODGED IN JAIL THROUGH THE OUTSIDE’S ASSOCIATES- KHAKH

THIRD MAJOR DRUG HAUL RECOVERY IN DECEMBER MONTH BY COUNTER INTELLIGENCE WING FROM NATIONAL HIGHWAYS

ट्रक में सेबों की पेटियों के नीचे छिपा कर लाई जा रही थी बडी खेप

जेल में बंद नामी समगलरों के द्वारा चलाया जा रहा था नैटवर्क

दिसंबर महीनो में काउन्टर इंटेलिजेंस ने राष्ट्रीय मार्गो द्वारा सप्लाई हो रहे तीसरी बड़ी खेप की बरामद

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
नशीले पदार्थ के तस्करों के खि़लाफ़ एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए पंजाब पुलिस के काउन्टर इंटेलिजैंस विभाग ने कश्मीर से पंजाब भेजी जा रही 8.56 क्विंटल भुक्की की खेप प्राप्त की है। यह खेप कश्मीरी सेबों के 1020 बक्सों के नीचे छिपा कर लाई जा रही थी। पुलिस टीम ने एक दोषी मुनीश कुमार (30) पुत्र कमल राज निवासी गाँव फतिहगढ़ जि़ला पठानकोट को इस खेप के साथ जालंधर के भोगपुर कस्बे के पास से गज़़ल ढाबे पर खडे ट्रक में से ग्रिफतार किया।  ए आई जी काउन्टर इंटेलिजेंस श्री हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि पंचायती मतदान को दे2ाते हुए पुलिस पार्टियां को विशेष चैकिंग के लिए तैनात किया गया था जिससे नशीले पदार्थों को बाँट कर वोटरों को लुभाया ना जा सके। खख ने बताया कि इस चैकिंग के दौरान विंग को एक मुखबर से सूचना मिली कि पाचरंगा के गज़़ल ढाबे का मालिक जसबीर सिंह जो अपने साथियों मज़हर शाह निवासी राजौरी कश्मीर और अन्य के साथ मिल कर चुरा पोस्त की तस्करी कश्मीर से पंजाब की ओर करता है आज एक टाटा सफारी गाड़ी नंबर पी बी 08-8007 में सवार हो कर एक ट्रक नंबर पी बी 05 एल 5949  द्वारा एक बड़ी खेप लाकर भोगपुर इलाके में बाँटने जा रहे थे और इस समय गज़़ल ढाबे के पास खडे हैं। अगर मौके पर रेड की जाए तो नशो की बड़ी खेप जप्त की जा सकती है। ए. आई. जी. ने बताया कि ख़बर भरोसे योग्य होने के कारण यह जानकारी जालंधर ग्रामीण पुलिस प्रमुख  नवजोत सिंह माहल  के साथ सांझा की गई और काउन्टर इंटेलिजैंस विभाग जालंधर और पुलिस थाना भोगपुर के कर्मचारियों की एक सांझी टीम बनाकर नशीले पदार्थों की खेप को जप्त करने और तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए भेजा गया। माहल ने आगे बताया कि जब पुलिस टीम रेड करने के लिए ढाबे के पास पहुँची तो पुलिस को देखते ही जसवीर और मज़हर मौके पर टाटा सफारी गाड़ी में से निकल कर भाग गए, परंतु पुलिस टीम ने मौके पर खेप के साथ भरे ट्रक को ज़प्त किया और उस के चालक मुनीश कुमार को ट्रक में से गिरफ्तार कर लिया। ट्रक की तलाशी के दौरान पुलिस को सेबों के बक्सों के नीचे छिपाई 8.56 क्विंटल भुक्की निर्यात हुई और इससे संबन्ध में भोगपुर पुलिस थाना में दोषियों के खि़लाफ़ मुकद्दमा नंबर 201 की धारा 15 NDPS Act  दर्ज किया गया है। नशा तस्करों के गिरोह के बारे में जानकारी देते हुए उन्होने बताया कर इस गिरोह को अलग अलग मामलों में जेल में बंद नशा तस्करों की तरफ से चलाया जा रहा था, जिस में गुरजंट सिंह दोलेवाल मोगा, बलबीर सिंह पंजू निवासी महितपुर जालंधर और हरविन्दर सिंह की तरफ से मिलकर अपने बाहर बैठे साथियों जसवीर सिंह(मालक गज़़ल ढाबा) और अन्य साथियों की सहायता से चलाया जा रही थी। गिरफ्तार किये गए ट्रक चालक मुनीश कुमार की प्राथमिक पूछताछ में उसने बताया कि वह, जसवीर और मज़हर यह नशीले पदार्थों की खेप दृष्टि निवासी सपरोर कश्मीर से खरीद करके लेकर आए थे और इस में कश्मीरी सेब गुजरात के एक फल विक्रेता को सप्लाई करने के लिए भरे गए थे।ए. आई. जी ने कहा कि यह पहली बार सामने आया है कि नशा तस्करों के साथ कोई ढाबा मालिक भी इस नाजायज धंधे में शामिल है। उन्होने बताया कि विस्तार में जांच आज ही चल रही है और पुलिस पार्टियाँ को जसवीर और मज़हर को ग्रिफतार करने के लिए भेजा गया है। उन्होने कहा कि ग्रिफतार किये ट्रक चालक को पुलिस की तरफ से अदालत में पेश करके रिमांड की माँग की जायेगी जिससे जेलों में बैठ कर नशा तस्करी करवा रहे तस्करों के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। जेलों में बंद तस्करों को भी प्रोडक्शन वारंट और ला कर तफतीस की जायेगी। खख ने कहा कर काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की दिसंबर महीनो में राष्ट्रीय मार्गों द्वारा हो रही नशा तस्करी को ख़त्म करने की यह तीसरी बड़ी सफलता है जिस के साथ राज्य सरकार द्वारा नशे के खि़लाफ़ चलाई मुहिम को ओर स्वीकृति मिलेगी। इस से पहले विंग की तरफ से फिल्लौर और फगवाड़ा में ट्रकों द्वारा छिपा कर लाईं जा रही नशीले पदार्थों की 2 खेपें बरामद की गई थे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले डेढ़ साल में पंजाब को नशा मुक्त बनाने की मुहिम में जालंधर काउन्टर इंटेलिजेंस विंग की तरफ से 4 किलो कैटामाईन, 2 किलो 330 ग्राम हेरोइन, 21 किलो अफ़ीम और 230 क्विंटल से अधिक भुक्की चुरा पोस्त की बरामदगी की गई है।

COUNTER INTELLIGENCE CONTINUES STRIKE AGAINST DRUG PEDDLERS, SEIZES 8.56 QUINTAL POPPY-HUSK SMUGGLED FROM KASHMIR

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी