` पंजाबः जालन्धर की मलिका हांडा ने FIDE डैफ बिल्ट्ज ओलिम्पियाड में सिल्वर जीता

पंजाबः जालन्धर की मलिका हांडा ने FIDE डैफ बिल्ट्ज ओलिम्पियाड में सिल्वर जीता

Malika Handa of Jalandhar of Punjab won Silver at the FIDE DAF Blitz Olympiad share via Whatsapp

Malika Handa of Jalandhar of Punjab won Silver at the FIDE DAF Blitz Olympiad


स्पोर्टस,डेस्कः 
इंगलैंड के मैनचैस्टर में आयोजित एफ.आई.डी.ई. डैफ बिल्ट्ज ओलिम्पियाड में पंजाब से जालन्धर की मलिका हांडा ने सिल्वर मैडल हासिल देश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के दौरान मलिका ने 11 राऊंड में 5.5 का स्कोर बनाकर चैक गणराज्य की रिवोवा अन्ना को हराया। प्रतियोगिता में दुनिया भर से कुल 64 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। मलिका ने सिल्वर मैडल प्राप्त करते ही अपनी रेटिंग में 27 प्वाइंट की बढ़ौतरी करते हुए 1291 प्वाइंट बना लिए हैं।

मलिका की अचीवमैंट्स पर एक नजर
मलिका ने 2015 में हुई एशियन वूमैन ओपन बिल्ट्ज चैम्पियनशिप में गोल्ड और सिल्वर जीता था। इसके बाद 2016 में वल्र्ड ओपन डीफ में उन्होंने गोल्ड तो बिल्ट्ज में सिल्वर जीता था। इसी साल वह वल्र्ड चैम्पियन भी बनीं। 2017 में उन्हें एशियन डिसेबल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मैडल मिला। 

Malika Handa of Jalandhar of Punjab won Silver at the FIDE DAF Blitz Olympiad

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post