` पंजाब सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने रेल मंत्री को दो रेल परियोजनाओं पर गौर करने को कहा

पंजाब सीएम कैप्टन अमरेंदर सिंह ने रेल मंत्री को दो रेल परियोजनाओं पर गौर करने को कहा

Punjab CM Capt Amarinder Singh asked Railway Minister to look into two rail projects share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़ः पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य में कादीयां से ब्यास और घरियाला से मल्लांवाला तक दो नए रेल लिंक बनाने के लिए राज्य सरकार के प्रस्ताव पर निर्णय लेने में तेज़ी लाने हेतु केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभू को पत्र लिखा है। पत्र में मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने राज्य के लोक निर्माण विभाग को केन्द्रीय रेल मंत्रालय के साथ तालमेल करके इस मसले को उठाने के निर्देश दिए हैं पर वह इन दोनों मामलो को अंतिम रूप दें या शीघ्र निर्णय लेने संबंधी संबंधित अधिकारियों को हिदायत करने के लिए प्रभु को निजी हस्तक्षेप देने की भी अपील करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने 31 मई, 2017 को एक पत्र लिखकर कादीयां-ब्यास रेल लिंक के निर्माण के लिए प्रार्थना की थी पर कार्य की गति धीमी है जिसमें तेज़ी लाने की आवश्यकता है। घरियाला-मल्लांवाला रेल लिंक का मामला जिसे 31 मई को भी उठाया गया था, संबंधी कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि यह लिंक सीमावर्ती जिलों अमृतसर और फिरोज़पुर को जोडऩे में सहायक होगा तथा इन क्षेत्रों में व्यापार व उद्योग को प्रोत्साहन मिलेगा। राज्य सरकार ने अमृतसर-खेमकरन रेल लाइन पर घरियाला रेलवे स्टेशन से फिरोजज़ुर-जालंधर लाइन पर मल्लांवाला तक 25 किलोमीटर संपर्क बनाने की मांग की जो अमृतसर व फिरोज़पुर जिलों को जोड़ती है।मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री प्रभु को पजाब व यहां के लोगों के हित में इस प्रस्ताव पर शीघ्र गौर करने को यकीनी बनाने के लिए निजी दखल देने की मांग की है।

Punjab CM Capt Amarinder Singh asked Railway Minister to look into two rail projects

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post