` पंजाब पुलिस के एआईजी की माता का मर्डर केस पुलिस कमिश्रनर ने चार्ज संभालते ही किया हल

पंजाब पुलिस के एआईजी की माता का मर्डर केस पुलिस कमिश्रनर ने चार्ज संभालते ही किया हल

punjab police AIG's mother murder traced share via Whatsapp

punjab police AIG's mother murder traced           

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार,एक आरोपी है मृतक का रिस्तेदार


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः 
गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालते ही एक शहर में हुए एआईजी की माता का केस हल कर दिया है। पुलिस ने कुछ दिन पहले हुई दकोहा गाँव में पंजाब पुलिस के ए आई जी की बुजुर्ग माता की हत्या के मामले को सुलझाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने इन लोगों से वारदात के दौरान लुटे गये गहने भी बरामद कर लिए हैं । पुलिस के अनुसार आरोपियों में से एक महिला का रिश्तेदार है जबकि दूसरा उसका दोस्त है। फिलहाल पुलिस इन लोगों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ करेगी।  27 सितम्बर को थाना रामामंडी के अंतर्गत आते दकोहा में एआईजी सरीन प्रभाकर की माता शीला रानी (80) का लूट के बाद क़त्ल कर दिया गया था। इस वारदात के बाद ही उस समय पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात परवीन कुमार सिन्हा का कुछ दिनों के बाद ही तबादला कर दिया गया था। जिसके बाद आईपीएस गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने पुलिस कमिश्नर जालंधर का पद संभाला और पद सम्भालने के कुछ दिनों बाद ही उन्होंने एआईजी की माता के मर्डर केस को ट्रेस कर लिया है। पत्रकारवार्ता दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि एआईजी सरीन प्रभाकर की माता शिला रानी (80) के क़ातिल को गिरफ्तार कर लिया है। शीला रानी के दकोहा स्थित पुश्तैनी घर के नजदीक ही एक हत्यारोपी रहता था। जिसकी पहचान शिवम कुमार उर्फ शिवम(23) निवासी दकोहा व दूसरे आरोपी की पहचान करण (20) के रूप में हुई है। जिसने पूछताछ में बताया है कि उसने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर इस लूट और कत्ल की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों आरोपी नशे के आदि है जिन्होंने घर की दीवार फांद कर घर मे दाखिल होने का प्लान बनाया था। घर मे दाखिल हो कर शीला रानी को पहले दम घोट कर मौत के घाट उतारा था उसके बाद सोने के गहने उतार कर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि और खुलासे किए जा सके।

punjab police AIG's mother murder traced

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post