` पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ चलाया अभियान

पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ चलाया अभियान

JOINT TEAM OF PPCB AND PUNJAB POLICE CONTINUE DRIVE AGAINST NOISE POLLUTION share via Whatsapp

JOINT TEAM OF PPCB AND PUNJAB POLICE CONTINUE DRIVE AGAINST NOISE POLLUTION

इंडिया न्यूज सेंटर,जालन्धरः
  ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले वाहनो पर कारवाई करते हुए पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) की टीम और जालंधर ट्रैफिक पुलिस की टीम ने ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एनफील्ड बुलेट बाइक जो मल्टी-टोन हॉर्न और क्रैकिंग साउंड साइलेंसर का उपयोग करते है उनके खिलाफ अभियान चलाया जिसमें इसका प्रयोग करने वालो का चालान किया गया ।पीपीसीबी के जूनियर एनवायरनमेंट इंजीनियर (JEE)  वरुण कुमार के साथ सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (ASI) ट्रैफिक पुलिस  रामकिशन की अगुवाई वाली टीम में बी एम सी चौक पर 15 रॉयल एनफील्ड मोटर साइकिलों की जाँच की । अभियान के दौरान, ध्वनि प्रदूषण नियमों का उल्लंघन करने पर टीम ने एक बुलेट बाइक का चालान किया और 14 मोटर साईकिल बिना किसी प्रेशर हॉर्न पाया गया । विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि उल्लंघन करने वालो के खिलाफ वायु अधिनियम, 1981 की धारा 31-ए के तहत कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा। उन्होंने साथ ही वाहन मालिकों को प्रैशर हॉर्न का उपयोग बंद के निर्देश दिए ,क्योंकि इससे बहुत अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है, जो अधिनियम के खिलाफ है।

JOINT TEAM OF PPCB AND PUNJAB POLICE CONTINUE DRIVE AGAINST NOISE POLLUTION

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post