` प्रधानमंत्री की कैशलेस योजना को मुंह चिड़ा रहा है पावरकॉम
Latest News


प्रधानमंत्री की कैशलेस योजना को मुंह चिड़ा रहा है पावरकॉम

PrimeCom's cashless scheme has been bluffing powercom share via Whatsapp


-राज्य में बिजली के बिल नहीं हो रहे हैं अानलाइन
इंडिया न्यूज सेंटर, जालंधर:

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कैशलेस स्कीम को पावरकॉम मुंह चिड़ा रहा है। केन्द्र सरकार इस योजना को बढ़ाने के लिए करोड़ों रुपए फंड खर्च कर रहा है वहीं, पावरकॉम मोदी की कैशलेस स्कीम में रुकावट डाला रहा है। विभाग द्वारा कई बिजली उपभोक्ताओं के बिल ऑनलाइन अपडेट नहीं किए जा रहे, जिसके चलते उपभोक्ताओं को कैश में भुगतान करना पड़ रहा है, जिसके चलते मोदी की बताई राह पर चलना लोगों के लिए संभव नहीं हो पा रहा।
 इस संबंध में उपभोक्ता ने बताया कि उसका अकाऊंट नंबर जे75बीजी310802पी के बिल की वह ऑनलाइन अदायगी करना चाहते थे, लेकिन जब उन्होंने अपने बिल को पावर निगम की बिल भुगतान वाले पेज पर डाला तो उसमें उनके बिल को अपडेट नहीं किया था, जिसकी वजह से वह ऑनलाइन बिल की अदायगी नहीं कर सका।
वहीं पावर निगम उपभोक्ताओं का कहना है कि शिकायत केन्द्र नंबर 1912 को टोल फ्री किया जाए ताकि बिजली की शिकायत संबंधी लोगों को सुविधा मिल सके। बिजली उपभोक्ता मनीष क्वात्रा ने बताया कि रोजाना हजारों लोग पावर निगम में शिकायतें लिखवाने के लिए शिकायत केन्द्र के 1912 नंबर पर फोन करते हैं, जिन्हें सुविधा देने के लिए सरकार को आवश्यक कदम उठाने चाहिएं। उन्होंने कहा कि पब्लिक द्वारा दिन में कई-कई बार इस नंबर पर फोन किया जाता है और कई बार 10-10 मिनट तक कम्प्पूटर चलता है, जिससे पब्लिक को खर्च वहन करना पड़ता है। उपभोक्ताओं ने मांग रखते हुए कहा कि विभाग को अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए उपभोक्ता को सुविधा देनी चाहिए।

PrimeCom's cashless scheme has been bluffing powercom

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी