` फिरोजपुर डिवीजन के मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सक्षम प्रोजेक्ट के तहत रेल कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

फिरोजपुर डिवीजन के मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने सक्षम प्रोजेक्ट के तहत रेल कर्मचारियों को दिया प्रशिक्षण

Divisional commerce manager of Ferozepur division, gave training to the railway employees under the able project share via Whatsapp

Divisional commerce manager of Ferozepur division, gave training to the railway employees under the able project


रेलवे बोर्ड चैयरमेन अशवनी लुहानी के निर्देश पर सक्षम प्रोजेक्ट की शुरुआत


बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाया जुर्माना

अवैध सामान बेचते वैंडरों को रेलवे सुरक्षा बल के हवाले किया

इंडिया न्यूज सेंटर,लुधियानाः
फिरोजपुर डिवीजन के मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमिताभ कुमार ने वीरवार को लुधियाना स्टेशन पर सक्षम प्रोजेक्ट के तहत रेल कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया। चेयरमैन रेलवे बोर्ड अश्विनी लोहानी के निर्देश पर फिरोजपुर मंडल में प्रोजेक्ट सक्षम के तहत मुख्य स्टेशनों पर कर्मचारियों को यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अमिताभ कुमार के साथ प्रशिक्षण देने वाली टीम में सीएमआई प्रदीप कुमार, अजय पाल सिंह, जसवंत सिंह और सीटीटी हाकिम सिंह भी मौजूद थे। प्रशिक्षण के दौरान अमिताभ कुमार ने कर्मचारियों से कहा कि वह यात्रियों के साथ विनम्र व्यवहार करें ओवर चार्जिंग न करें, सभी स्टाफ उचित वर्दी पहनकर व नेम प्लेट लगाकर ड्यूटी करें। स्टाफ को रिजर्वेशन बुकिंग पार्सल टिकट चेकिंग तथा रिफंड रूल की मुख्य बातों के बारे में भी डीसीएम ने बताया। उन्होंने कहा कि यात्रियों की समस्याओं को सुनें और उन्हें दूर करें, फिरोजपुर मंडल के पार्सल तथा रिजर्वेशन कार्यालय में पीओएस मशीन लग चुकी है। अतः डेबिट व क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कर्मचारियों को कैशलेस व्यवस्था अपनाने को कहा। साथ ही जीएसटी के बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया। कुमार ने हीं लुधियाना स्टेशन पर ट्रेन टिकट चेकिंग भी करवाई जिसमें 17 टीटीई को लगाया गया था। डीसीएम ने खुद भी यात्रियों के प्लेटफार्म टिकट चेक किए। वही चेकिंग के दौरान 7 अवैध वेंडर पकड़ कर उन्होंने आरपीएफ के हवाले किए। साथ ही कैटरिंग स्थल स्टॉलों का भी निरीक्षण किया।

Divisional commerce manager of Ferozepur division, gave training to the railway employees under the able project

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post