` फिरोजपुर रेल डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का विशेष चैक

फिरोजपुर रेल डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक का विशेष चैक

Special check of senior manager Commerce Manager of Ferozepur Rail Division share via Whatsapp

Special check of senior manager Commerce Manager of Ferozepur Rail Division


फिरोजपुर-लुधियाना रेल खंड पर ट्रेनों की चैकिंग

जालंधर व पठानकोट रेलवे स्टेशनों पर भी किया निरीक्षण

रेलवे कर्मचारियों पर भी हुआ जर्माना

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
फिरोजपुर डिवीजन के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनू लुथरा के नेतृत्व में फिरोजपुर-लुधियाना व जालंधर-पठानकोट रेल खंड पर चलने वाली ट्रेनों में विशेष निरीक्षण किया। इसके अलावा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने पठानकोट व जालंधर शहर रेलवे स्टेशनों पर भी निरीक्षण किया है। सीनियर डीसीएम के साथ काँमर्शियल मुवमैंट इंस्पेक्टर (सीएमआई) प्रदीप,विरेंद्र व सुशील कुमार के साथ दो टीटीई की टीम ने बिना टिकट सफर करने वाले,एमएसटी यात्री,के अलावा अवैध वैंडरिंग करते लोगों  पर जुर्माना वसूल किया है। आज के चैकिंग अभियान में  कुल 35 केस पकड़े गए जिन पर 14 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया गया है। चैकिंग टीम ने ट्रेन नबंर14614,15656,74924,12919 में चैकिंग की गई है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनू लुथरा ने बताया कि ट्रेन नंबर 12925 में 8 अवैध वैंडरों को सामान बेचते पकड़ा जिन पर 2700 रुपये जुर्माना वसूल किया गया। 8 रेल यात्रियों को गंदगी फैलाने पर 2400 रुपये जुर्माना वसूला है। पठानकोट रेलवे स्टेशन पर 4 वैंडरों को पकड़ा जिन पर 2460 रुपये जुर्माना किया। उन्होने बताया कि पठानकोट रेलवे स्टेशन पर बुकिंग कार्यालय में सरप्रार्ज चैकिंग की गई जहां पर सब कुछ ठीक मिला है। सीनियर डीसीएम ने बताया कि कुछ रेलवे कर्चारियों पर भी सफर के दौरान जुर्माना किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मोनू लुथरा ने विशेष रुप से मासिक पास पर सफर करने वाले यात्रियों से आग्रह किया कि वह वैध पास पर सफर करें। उन्होने अनारक्षित टिकट लेने के लिए एटीवीएम मशीन से ही टिकट लेने पर बल दिया।

Special check of senior manager Commerce Manager of Ferozepur Rail Division

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post