` फूड सेफ्टी टीमों द्वारा पड़ोसी राज्यों से आ रहे घटिया दूध पदार्थों की रेलवे स्टेशनों पर की गई जांच

फूड सेफ्टी टीमों द्वारा पड़ोसी राज्यों से आ रहे घटिया दूध पदार्थों की रेलवे स्टेशनों पर की गई जांच

Food Safety teams inspecting railway stations, dairy establishments and milk vendors share via Whatsapp

Food Safety teams inspecting railway stations, dairy establishments and milk vendors

लगातार दूसरे दिन दूध संस्थानों पर भी की गई छापेमारी; 150 सैंपल लिए गए

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
राज्य में छापेमारी और जांच संबंधी गतिविधियों को जारी रखते हुए फूड सेफ्टी की टीमों द्वारा पड़ोसी राज्यों से आ रहे घटिया किस्म के खोये और पनीर को रोकनो के उद्देश्य से सुबह तडक़े छापेमारी करके जांच की गई। इस संबंधी और जानकारी देते हुए श्री के.एस. पन्नू, कमिश्नर, फूड सेफ्टी ने बताया कि पड़ोसी राज्यों से बहुत बड़ी मात्रा में घटिया किस्म के खाद्य पदार्थ सुबह के पहले समय में आने वाली रेल गाड़ीयों के द्वारा राज्य के बाज़ारों में पहुँचा जा रहा है। इस सम्बन्ध में रेलवे अथॉरिटी के साथ मीटिंग की गई ताकि उनको इस मामले से अवगत करवाया जा सके। इसके बाद विशेष टीमों द्वारा कुछ रेलवे स्टेशनों की चैकिंग की गई। मौके पर सैंपल लिए गए जो कि स्टेट लैबोरेटरी खरड़ में जांच के लिए भेज दिए गए। रेलवे अथॉरिटी को विनती की गई है कि जिन रेलवे स्टेशनों पर ऐसे घटिया दूध से बने पदार्थों की आमद आज नहीं हुई है उनकी पहुँच के उपरांत, लिफ्टिंग से पहले फूड सेफ्टी की टीमों को सूचित कर दिया जाये जिससे सैंपल लिए जा सकें और क्वालिटी टैस्ट करवाया जा सके। रेलवे अथॉरिटी की तरफ से पूरा सहयोग और ऐसे पदार्थों की आमद संबंधी हर किस्म की जानकारी देने का भरोसा दिया गया है। पन्नू ने बताया कि पड़ोसी राज्यों से सडक़ मार्गों के द्वारा आ रहे ऐसे घटिया दूध और दूध -उत्पादों की आमद को रोकने के लिए सडक़ोंं पर विशेष नाके भी लगाए गए हैं। इसके अलावा दूध संस्थानों की राज्य स्तरीय जांच आज दूसरे दिन भी जारी रही, जिसके दौरान 150 सैंपल लिए गए और क्वालिटी जांच के लिए भेजे गए। ये सैंपल बड़े डेयरी धारकोंं और दूध बेचने वालों से लिए गए। इसके साथ ही देशी घी, खोया, पनीर के सैंपल भी लिए गए और जांच के लिए भेजे गए। इस छापेमारी के दौरान घटिया दूध और संक्रमित क्रीम भी बरामद की गई और मौके पर ही नष्ट कर दी गई। उन्होंने कहा, ‘‘ये छापेमारियां तब तक जारी रहेंगी जब तक पंजाब के बाजारों में से नकली दूध की अंतिम बूंद और दूध उत्पादों का सफाया नहीं हो जाता।’’

Food Safety teams inspecting railway stations, dairy establishments and milk vendors

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post