` फेसबुक की एक्सप्रेस वाईफाई सेवा से पाएं सस्ता इंटरनेट

फेसबुक की एक्सप्रेस वाईफाई सेवा से पाएं सस्ता इंटरनेट

Facebook's express rental service Get Cheap Internet share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर, नई दिल्ली: फेसबुक ने भारत के दूरदराज इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने के लिए एक्सप्रेस वाईफाई सेवा शुरू कर दी है। एक्सप्रेस वाई-फाई सॉफ्टवेयर की मदद से स्थानीय उद्यमी अब लोगों को एक निश्चित फीस के बदले इंटरनेट सेवा देंगे। इसका फायदा ये होगा कि अब यूजर को अलग अलग ख़बरों, मौसम की जानकारियों के साथ-साथ अलग अलग सेवाएं भी मिलेंगी। एक्सप्रेस वाई-फाई वेबसाइट के अनुसार, यह सेवा स्थानीय कारोबारियों को आसपास के इलाकों में अच्छी क्वालिटी की इंटरनेट सेवा पहुंचाने में मदद करती है। यही नहीं, इससे एक नियमित आमदनी भी होगी। मोबाइल से इंटरनेट का इस्तेमाल करना काफी महंगा पड़ता है। भारत के लोग इंटरनेट एक्सेस करने के लिए मोबाइल डिवाइस का इस्तेमाल करना छोड़ नहीं सकते, लेकिन यदि एक्सप्रेस वाईफाई का प्रयोग किया जाए तो उन्हें इंटरनेट सस्ता और तेज मिलेगा। एक्सप्रेस वाई-फाई के लिए फेसबुक टेलिकॉम, इंटरनेट सेवा देने वाली कंपनियों और स्थानीय उद्यमियों की मदद ले रहा है।

Facebook's express rental service Get Cheap Internet

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post