` मिशन यूपी: अमेरिका से लौटीं प्रियंका, सिंधिया और राज बब्बर के साथ राहुल गांधी ने की बैठक
Latest News


मिशन यूपी: अमेरिका से लौटीं प्रियंका, सिंधिया और राज बब्बर के साथ राहुल गांधी ने की बैठक

Rahul Gandhi Meeting With Priyanka Gandhi, Jyotiraditya, Raj Babbar share via Whatsapp

  Rahul Gandhi Meeting With Priyanka Gandhi, Jyotiraditya, Raj Babbar

7 फरवरी को राहुल गांधी के साथ होने वाली पहली बैठक  आधिकारिक तौर प्रियंका गांधी लेगी हिस्सा


नेशनल न्यूज डेस्कः
 
सोमवार की शाम कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बैठक की है। इस बैठक में यूपी के पार्टी अध्यक्ष राज बब्बर और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मुख्य रुप से उपस्थित थे। पार्टी की महासचिव व पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी अपनी विदेश यात्रा से वापस लौट आई हैं। कांग्रेस महासचिव पद पर प्रियंका की नियुक्ति के बाद सियासी गलियारों में उनके अगले कदम को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। बेटी के इलाज के लिए अमेरिका गईं प्रियंका गांधी का इंतजार पार्टी कैडर में जोर-शोर से किया जा रहा था। बताया जा रहा है कि प्रियंका अपने स्टाफ के साथ बैठक के बाद आगे का कार्यक्रम तय करेंगी। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर कांग्रेस की अहम बैठकों का दौर शुरू हो गया है। माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में रणनीति तय करने को लेकर यह बैठक हुई। यूपी की नई टीम की यह पहली बैठक रही। मालूम हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 7 फरवरी को एक अहम बैठक बुलाई है। इस बैठक में उन्होंने पार्टी के महासचिव और राज्य प्रभारियों को बुलाया है। वहीं, 9 फरवरी को वह स्टेट कांग्रेस कमिटियों के अध्यक्षों से भी मिलने वाले हैं। जानकारों की मानें तो प्रियंका गांधी पहले भी कांग्रेस की रणनितिक बैठकों का हिस्सा बनती  रही हैं, लेकिन आधिकारिक तौर पर यह पहला मौका होगा जब वे पदाधिकारी की हैसियत से इन बैठकों में शिरकत करेंगी। बता दें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पश्चिम और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए दो प्रभारी महासचिव नियुक्त किए हैं। इसमें पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार प्रियंका गांधी और पश्चिम उत्तर प्रदेश का प्रभार कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को दिया गया है. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के लिहाज से सबसे बड़े सूबे यूपी में दो युवा प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बड़ी चुनौती है. जहां एक तरफ पूर्वी उत्तर प्रदेश सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृहक्षेत्र है तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी यहीं है।

Rahul Gandhi Meeting With Priyanka Gandhi, Jyotiraditya, Raj Babbar

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी