` मुजफ्फरनगरःगुर्दे में पथरी का ईलाज कराने आए मरीज का डाक्टर ने गुर्दा निकाला क्या है मामला जाने..

मुजफ्फरनगरःगुर्दे में पथरी का ईलाज कराने आए मरीज का डाक्टर ने गुर्दा निकाला क्या है मामला जाने..

Muzaffarnagar: Case of a kidney patient who came to treat stones in kidneys share via Whatsapp

Muzaffarnagar: Case of a kidney patient who came to treat stones in kidneys

परिवार डाक्टर पर लगाया गुर्दा तस्करी का आरोप,हस्पताल में जमकर किया किया हंगामा

नवीन गोयल,ब्यूरो चीफ,इंडिया न्यूज सेंटर,मुज़फ्फरनगरः
शहर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक प्राईवेट हॉस्पिटल में एक मरीज के परिजनों ने अस्पताल कर्मचारियों पर गुर्दा निकालने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है। घटना की सुचना पर पुलिस के आला धिकारियों ने फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर बामुश्किल परिजनों को शांत कर अपनी कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल मुज़फ्फरनगर जनपद के मीरापुर गांव के रहने वाले 60 वर्षीय ईकबाल को उसके परिजनों द्वारा गुर्दे की पथरी निकलवाने के मुज़फ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गर्ग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। परिजनों का आरोप है की अस्पताल के डॉक्टर विभु गर्ग ने  ईकबाल की पथरी निकलने के लिए ऑपरेशन किया था ,लेकिन  डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों ने ईकबाल का गुर्दा ही निकाल लिया। ईकबाल के बेटे ईमरान का तो यही आरोप है ,की इस अस्पताल में गुर्दो की तस्करी होती है ,गुर्दा निकलने की सुचना पर जहाँ ईकबाल के परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा  किया तो वही घटना की सुचना पर आलाधिकारियों ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँचकर बामुश्किल परिजनों को शांत कर अपनी आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है ,वही इस मामले में आरोपी बताये जा रहे डॉक्टर विभु गर्ग ने अपनी सफाई मीडिया को अपनी सफाई देते हुए बताया की ऑपरेशन के दौरान ईकबाल के गुर्दे पर नशो का गुच्छा पाए जाने के कारण ब्लीडिंग ज्यादा हो गई थी। इस लिए मरीज ईकबाल का गुर्दा निकलना पड़ा। वही इस मामले में एस पी सिटी ओमबीर सिंह का कहना है ,तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कर इस मामले में कार्यवाही की जायेगी।

Muzaffarnagar: Case of a kidney patient who came to treat stones in kidneys

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post