` मुजफ्फरनगरः कबाड़ी की दुकान में हुए धमाके की जांच आर्मी ने शुरू की
Latest News


मुजफ्फरनगरः कबाड़ी की दुकान में हुए धमाके की जांच आर्मी ने शुरू की

Army stared investigation of Muzaffarnagar blast case share via Whatsapp

Army stared investigation of Muzaffarnagar blast case

नवीन गोयल,ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज सेंटर,मुजफ्फरनगरः
जनपद मुज़फ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कच्ची सड़क पर दो दिन पूर्व एक कबाड़ी की दुकान में हुए विस्फ़ोट की जाँच के लिए ,बुधवार को मेरठ से आर्मी की एंटी स्पेशल टीम ने घटना स्थल पर पहुँचकर हर एक चीज की बारीकी से जाँच की ,घंटो की जाँच के बाद ये टीम घटना स्थल से विस्फ़ोट के  महत्वपूर्ण अवशेष  अपने साथ लेकर मेरठ वापिस लौट गई। आपको बता दे की दो दिन पूर्व हुए इस विस्फ़ोट में 4 लोगो की जहाँ मौत हो गई थी ,तो वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में एसएसपी मुज़फ्फरनगर अनंत देव तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया की ये आर्मी की एंटी स्पैशल यूनिट होती है। जो घटना स्थल की विशेष संदिग्ध कार्यवाही होती है वो करके और बाकी जो शवों के अंदर से और घटना स्थल से विस्फोट के अवशेष मिले है उन्हें जाँच के लिए अपने साथ ले गई है। उन्हें ले जाकर के छानबीन करेंगे उसके बाद लैब में भेजेंगे। और पूरा टेस्ट करके बाद लिखित की ब्लेक एंड व्हाइट रिपोर्ट देंगे। दूसरी रिपोर्ट लिखवाने फॉरेंसिक को भी भेजा है। और यहां पर मौके से हम जो जाँच कर रहे है जो निसार ये फेरी लगाने वाला था। ये सामान कहा से और कैसे लेकर के आया था क्या कर रहा था। क्योकि अभी तक इसमें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है। क्योकि अभी जैसा की पता चला है की कोई चीज कही पर पड़ी हुई थी जो ये लेकर के आया था। और उससे पीतल निकालने की कोशिश छीनी , हथोड़ी के माध्यम से कर रहे थे। देखिये जब कही पर ब्लास्ट होता है तो अलग-अलग जाँच कंपनी अलग-अलग तरीके से करती है। ब्लास्ट होने के बाद जो भी अवशेष है बॉडी के मिल रहे है ब्लास्ट के पार्ट्स मिल रहे है जिसके कारण इनकी डेथ हुई है उनके आधार पर जो कार्यवाही होती है वो हमारी एंटी एक्सपर्ट यूनिट ऑफ़ आर्मी कर रही है। कुछ फॉरेंसिक लैब से आएगा उससे मालूम पड़ेगा की क्या मेटेरियल था और क्या कंटेंट था। ये जाँच का विषय है ये चलता रहेगा फिलहाल जो मौके से और जाँच से मालूम पड रही है जो कबाड़ी का काम करता था वो कुछ सामान बीन करके लेकर आया था। उसमे जो पीतल की धातु होती है उसे पेचकस हथोड़ी से निकलने की कोशिश कर रहा था।

Army stared investigation of Muzaffarnagar blast case

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी