` मुजफ्फरनगरः फ़ूड पाँइजन से आधा दर्जन लोग बीमार
Latest News


मुजफ्फरनगरः फ़ूड पाँइजन से आधा दर्जन लोग बीमार

Muzaffarnagar: half a dozen people sick from food poisoning share via Whatsapp

Muzaffarnagar: half a dozen people sick from food poisoning

सभी लोगों को पडोसियों ने जिला अस्पताल में दाखिल कराया है

नवीन गोयल,ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज सेंटर,मुज़फ्फरनगरः
शहर में फूड पाँइजन के कारण एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगो  की हालत बिगड़ गई है। परिवार के सभी सदस्यों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुकान से पैकेट का दूध खरीद कर चाय बनाकर  पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ी थी। मामला मुज़फ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र सरवट का मामला है जहां पर एक  ही परिवार के 6 सदस्यों  जरीन,नाजिया ,शादाब, सलमा अनवर साफिया  की फूड  पाँइजन  के कारण हालत बिगड़ गई जिसके चलते हालत बिगड़े सभी लोगो को पड़ोस में रहने वाले लोगो ने  मुज़फ्फरनगर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।  फ़ूड पाँइजन के  शिकार लोगो का कहना हैं की बीती शाम दुकान से अमूल दूध का पैकेट खरीद कर लाये थे जिसकी चाय बनाकर पी गई थी जिसके बाद परिवार के सभी सदस्यों की हालत बिगड़ गई । हालत बिगड़ने के बाद पड़ोसियों ने  सभी फ़ूड पाँइजन बीमार लोगो को  मुज़फ्फरनगर के जिला अस्पताल में भर्ती  कराया है जहां पर फ़ूड पाँइजन  से पीड़ित  लोगो का इलाज चल रहा है ।

क्या कहते है सिविल सर्जन

जब इस मामले सीएमएस से पत्रकारों ने बात की तो उनका कहना था कि छह लोग एक ही परिवार के बेहोशी की हालत में आए थे। लेकिन किस कारण से वह सभी बेहोश हुए यह एक जांच का विषय है जांच कराई जा रही है। दूध से बेहोश होने की बात पर उन्होने कहा है कि इस पहलू पर भी जांच की जा रही है। 

Muzaffarnagar: half a dozen people sick from food poisoning

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी