` यूपीः मंत्रीमंडल ने दी 12 प्रस्तावों को मंजूरी,अब इलाहाबाद का नाम हुआ प्रयागराज

यूपीः मंत्रीमंडल ने दी 12 प्रस्तावों को मंजूरी,अब इलाहाबाद का नाम हुआ प्रयागराज

UP: Cabinet approves 12 proposals, now Allahabad is named Prayagraj share via Whatsapp

UP: Cabinet approves 12 proposals, now Allahabad is named Prayagraj

यूपी डेस्कः
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इलाहाबाद नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को यहां हुई मंत्रीमंडल की बैठक में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज किये जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। योगी ने पिछले शनिवार को संतों की बहुप्रतीक्षित मांग पर इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने की घोषणा की थी। इस नाम पर मंगलवार को मंत्रिमंडल ने मुहर लगा दी। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इलाहाबाद का नाम बदल कर प्रयागराज करने संबंधी प्रस्ताव को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है, जिसके बाद इलाहाबाद को अब प्रयागराज के नाम से जाना जायेगा। नए नाम से संबंधित औपचारिकताओं को जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि हाल ही में इलाहाबाद में हुई कुंभ मार्गदर्शक मंडल की बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किये जाने की मांग अरसे से चल रही थी। राज्यपाल राम नाईक ने भी इसके नाम बदलने पर सहमति जताई थी। सोमवार को ही सरकार ने यह प्रस्ताव तैयार कर लिया था।  सिंह ने कहा कि इलाहाबाद का नाम बदलकर ऐतिहासिक प्रयागराज किये जाने की संतों और अन्य लोगों की मांग एक अरसे से लंबित थी। कुंभ मेला से पहले सरकार ने इस मांग को स्वीकार कर लिया है। रेलवे और अन्य विभागों के दस्तावेजों में इलाहाबाद की जगह प्रयागराज लिखा जायेगा।  सिंह ने नाम परिवर्तन को लेकर कुछ समय पहले राज्यपाल रामनाईक को खत भी लिखा था। उन्होने इस संबंध में विपक्ष के विरोध को बेतुका करार दिया। मंत्री ने कहा कि कि विपक्ष इस मामले में सिर्फ राजनीति कर रहा है जबकि सरकार ने धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इस शहर को संतों की मांग पर उसका पुराना नाम दिया है।  योगी की अध्यक्षता में लोक भवन में सम्पन्न हुई कैबिनेट बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिली। जिसमें नई खांडसारी नीति और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किए जाने के प्रस्ताव की मंजूरी शामिल है। इसके अलावा सात मेडिकल कॉलेजों के लिए धनराशि स्वीकृत की गई है। इसके अलावा ललितपुर में पाली तहसील के 23 गांव को सदर तहसील में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन को भी सरकार ने मंजूरी दी और नंद बाबा प्रोत्साहन पुरस्कार अवार्ड शुरू किया है।

UP: Cabinet approves 12 proposals, now Allahabad is named Prayagraj

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post