` राज्य भर में 12 फरवरी को राष्ट्रीय डी -वार्मिंग डे मनाया जाएगा
Latest News


राज्य भर में 12 फरवरी को राष्ट्रीय डी -वार्मिंग डे मनाया जाएगा

PUNJAB TO OBSERVE NATIONAL DE-WORMING DAY ON FEBRUARY 12 share via Whatsapp

PUNJAB TO OBSERVE NATIONAL DE-WORMING DAY ON FEBRUARY 12

बच्चों को खिलाईं जाएंगी पेट के कीड़े मारने वाली गोलियां

इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढ़:
पंजाब भर में 12 फरवरी को राष्ट्रीय डी -वार्मिंग डे मनाया जायेगा। इस मौके पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब द्वारा 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को पेट के कीड़े मारने वाली गोलियाँ खिलाईं जांएगी। इस संबंधी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुये बताया कि यह गोलियां (चबा कर खाने वाली) सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में मुफ़्त उपलब्ध करवाई जाएंगी। इसी के साथ ग़ैर रजिस्टर्ड और स्कूल न जाने वाले बच्चों को भी यह दवा मुफ़्त खिलाई जायेगी। दवा खाने से वंचित रह गए बच्चों को यह दवाई खिलाने के लिए 15 फरवरी 2018 (बुधवार) को फिर से एक दिन के लिए यह मुहिम चलाई जायेगी। प्रवक्ता ने बताया कि ऐलबैंडाजोल की एक गोली खाना खाने के बाद 1 से 19 साल के सभी बच्चों (1-2साल आधी और 2-19 साल पूरी) को सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त, प्राईवेट स्कूलों में अध्यापकों और आंगनवाड़ी वर्करोंं द्वारा खिलाईं जाएंगी। इससे अलावा लोगों को इस अभियान के अंतर्गत सही ख़ुराक और स्वास्थ्य, साफ़ -सफ़ाई, खाना खाने से पहले हाथ धोना, ढका हुआ भोजन खाना, साफ़ -सुथरा वातावरण रखने संबंधीे भी जागरूक किया जा जायेगा। इन गोलियों का यदि कोई दुष्प्रभाव होता है तो उस के इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में मैडीकल टीमें बना दी गई हैं जिससे ज़रूरत पडऩे पर तुरंत मैडीकल सहायता प्रदान की जा सके। प्रवक्ता ने आगे ने बताया कि यह गोली भोजन खाने से बच्चों में पेट के कीड़े, कुपोषण , ख़ून की कमी और चिढ़ -चिढ़ापण दूर होता है। बच्चों की दिमाग़ी और याददाश्त शक्ति में विस्तार होता है। गोली खाने से बच्चों को एक दशक या लम्बे समय तक लाभ रहेगा। ख़ून की कमी के कारणों में से मुख्य कारण संतुलित ख़ुराक की कमी, कुपोषण और पेट के कीड़े होते हैं। ख़ून की कमी कारण बच्चे थके -थके महसूस करते हैं। बच्चियों में चिढ़ -चिढ़ापण आ जाता है और जल्दी खीझ जाते हैं। बच्चों का पढ़ाई में मन नहीं लगता और याददाशत कमज़ोर होने लगती है। बच्चों का शारीरिक विकसित हो रुक जाता है और काम करने की शक्ति कम जाती है। ख़ून की कमी से बच्चों के पूरे जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

PUNJAB TO OBSERVE NATIONAL DE-WORMING DAY ON FEBRUARY 12

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी