` राम रहीम को साध्वी रेप केस में दोषी करार, भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
Latest News


राम रहीम को साध्वी रेप केस में दोषी करार, भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

Ram Rahim convicted in Sadhvi Rape case; Police foams tear gas shells to remove the crowd share via Whatsapp

अदालत ने सीधा कोर्ट से अंबाला सेंट्रल जेल भेजा

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई जा सकती है

इंडिया न्यूज सेंटर,पंचकुलाः साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को पंचकूला की सीबीआई अदालत ने दोषी करार दिया है। सजा पर फैसला 28 अगस्त को सुनाया जाएगा। कानूनविदों की मानें तो बाबा को मामले में 7 साल तक की कैद हो सकती है। हालांकि अभी उनके पास हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का विकल्प मौजूद है। लेकिन फिलहाल बाबा को दोषी करार दिया गया है। फैसले के तुरंत बाद बाबा को हिरासत में ले लिया गया है, बताया जा रहा है कि उन्हें हेलीकॉप्टर से जेल ले जाया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, राम रहीम को सेना और हरियाणा पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। उन्हें पश्चिमी कमांड ले जाया गया है, जहां मेडिकल चेकअप के लिए डॉक्टरों की टीम पहुंच चुकी है। कहा जा रहा है कि 28 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई जा सकती है। पंचकूला में कर्फ्यू लगाने की तैयारी चल रही है।

अपडेट----
- जज जगदीप सिंह ने सुनाया फैसला, साध्वी से रेप केस में बाबा को दोषी करार दिया गया।
- निर्णय सुनाने से पहले कोर्ट में मौजूद सभी लोगों के मोबाइल फोन बंद करवा दिए गए हैं, साथ ही आसपास के इलाके की बिजली भी बंद कर दी गई है।
-साध्वी यौन शोषण केस में पेशी के लिए डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम पंचकूला कोर्ट पहुंचे चुके हैं। बस कुछ देर में फैसला हो जाएगा। बता दें कि राम रहीम पीछे के रास्ते से और अपनी ही गाड़ी में कोर्ट पहुंचे।
- कड़े निर्देश जारी करते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि फैसला आने के बाद लोगों को काबू करने के लिए हथियारों का प्रयोग करने में संकोच न करें। किसी तरह की अराजकता बर्दाश्‍त नहीं की जाएगी, जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग किया जाए। अदालत की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो और राम रहीम की पेशी में किसी तरह की देरी न हो। साथ ही आत्‍मदाह की कोशिशों पर नजर रखी जाए। किसी नेता की भूमिका नजर आए तो उस पर एफआईआर दर्ज की जाए। अन्यथा एफआईआर दर्ज न करने वाले अफसर पर होगी कार्रवाई

Ram Rahim convicted in Sadhvi Rape case; Police foams tear gas shells to remove the crowd

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी