` रेल बजट 2018- ट्रेनों का होगा आधुनिकीकरण, WiFi सिस्टम और CCTV से रेलवे स्टेशन होगें लैस
Latest News


रेल बजट 2018- ट्रेनों का होगा आधुनिकीकरण, WiFi सिस्टम और CCTV से रेलवे स्टेशन होगें लैस

Rail Budget 2018- Trains will be modernized, equipped with WiFi system and CCTV at railway station share via Whatsapp

Rail Budget 2018- Trains will be modernized, equipped with WiFi system and CCTV at railway station

बिना क्रॉसिंग वाले  4000 फाटक को खत्म किए जाएगें

 बड़ौदा में बुलेट ट्रेन के लिए संस्थान बनेगा

25000 से ज्यादा मुसाफिर वाले स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाए जाएंगे

इंडिया न्यूज सेंटर,नई दिल्लीः
वित्तमंत्री अरुण जेटली ने 2018-19 का बजट वीरवार  को पेश किया। इसबार बजट में रेलवे के लिए 148528 करोड़ रूपये का प्रावधान रखा गया है।  जिसमें 5000 किलोमीटर तक ब्राडगेज किया जाएगा इसके तहत 4000 किमी रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन किए जाने की योजना है।जबकि 2018-19 में 36,000 किलोमीटर ट्रैक बदला जाएगा। कोहरे से बचाव और रेल के सुचारू रूप से चलाने के लिए बदलाव किए जाने की बात तो कही गई लेकिन आधुनिकीकरण में किस तरह का बदलाव किया जाएगा इसका जिक्र नहीं किया गया है। जबकि अब विशेष ट्रेनों में सीसीटीवी और वाईफआई लगेंगे साथ ही बिना क्रॉसिंग वाले  4000 फाटक को खत्म किए जाने की योजना हैं। शुरूआत में यह काम 600 स्टेशनों पर किया जाएगा जबकि मुंबई लोकल पर 1100 करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे और 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार भी किया जाएगा।  बड़ौदा में बुलेट ट्रेन के लिए संस्थान बनेगा। 25000 से ज्यादा मुसाफिर वाले स्टेशनों पर एस्केलेटर लगाए जाएंगे। बेंगलुरू रेलवे नेटवर्क को भी 17 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

Rail Budget 2018- Trains will be modernized, equipped with WiFi system and CCTV at railway station

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी