` रेल मंत्रालय के निर्देश पर फिरोजपुर मंडल में एक माह तक चलेगा विशेष सफाई अभियान

रेल मंत्रालय के निर्देश पर फिरोजपुर मंडल में एक माह तक चलेगा विशेष सफाई अभियान

Special cleaning campaign will be organized in Ferozepur mandal for a month, on the instructions of Railway Ministry share via Whatsapp

Special cleaning campaign will be organized in Ferozepur mandal for a month, on the instructions of Railway Ministry

एनजीओ व समाजसेवी संस्थाओं का मिल रहा है सहयोगःडीआरएम विवेक कुमार

बेहतर काम करने वाले कर्मचारी को किया जा रहा पुरुस्कृत

पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पोस्टर, बैनर, प्रचार पुस्तिकाओं के माध्यम से किया जा रहा है जागरुक

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
रेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर फिरोजपुर मंडल के मुख्य रेलवे स्टेशनों पर डिवीजन के मंडल प्रबंधक विवेक कुमार के निर्देशन में 25 मई से 24 जून तक विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। सभी मुख्य स्टेशनों पर व्यापक यंत्र द्वारा सफाई लगातार हो रही है ताकि इन स्टेशनों की सफाई को और प्रभावशाली हो। यही नही मंडल के सभी मुख्य स्टेशनों पर ब्रांच ऑफिसर अपने सुपरवाइजर के साथ जाकर वहाँ की सफाई वयवस्था को देख रहे है।सफाई कर्मचारियों के साथ अधिकारीगण विभिन्न मुख्य स्टेशनों पर संवाद कर रहे है ताकि सफाई में बेहतर परिणाम प्राप्त किया जा सके ।अच्छे सफाई कर्मचारी को पुरुस्कृत भी किया जायेगा
मंडल रेल प्रबंधक  विवेक कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर रेलवे के सभी मुख्य स्टेशनों पर दिनांक 25.05.18 से 24.06.18 (30 दिनों) के बीच विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होने  बताया कि गणमान्य व्यक्तियों व विभिन्न संगठनों से भी इस सफाई अभियान में अपना सहयोग देने के लिए कहा है ताकि स्टेशन को साफ़-सुथरा रखने पर जोर दिया जा सके । इस अभियान में आम जनता भी सादर आमंत्रित है।  मीडिया, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पोस्टर, बैनर, प्रचार पुस्तिका व NGO को शामिल करके जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । मुख्य स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है । मंडल के टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा गंदगी के विरोध में अभियान चलाया जा रहा है | डीआरएम ने यात्रियों से आग्रह किया कि वे प्लेटफार्म पर गंदगी न फैलाये, ट्रेनों की बोगियों में भी सफाई बनाये रखे | यात्री खान-पान करते वक्त सफाई का ध्यान रखे व कचरे को कूड़ेदान में डाले | जब ट्रेन स्टेशन पर खडी हो तो शौचालय का उपयोग न करे | बिजली व पानी का उपयोग तभी करे जब जरुरत हो । वेंडरो को भी सफाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है ।

Special cleaning campaign will be organized in Ferozepur mandal for a month, on the instructions of Railway Ministry

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post