` शहर में हाई-अलर्ट के चलते सुरक्षा की जिम्मेवारी स्पैशल आप्रेशन ग्रुप के हाथ में

शहर में हाई-अलर्ट के चलते सुरक्षा की जिम्मेवारी स्पैशल आप्रेशन ग्रुप के हाथ में

In the hands of Special Operation Group, the responsibility of security in the city due to high alert share via Whatsapp

In the hands of Special Operation Group, the responsibility of security in the city due to high alert


शास्त्री माक्रेट पर जवानों में पंजाब पुलिस के जवानों के साथ संभाला मोर्चा

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
शहर मैं हाई अलर्ट के चलते कमिश्नरेट पुलिस ने जालंधर में सभी चौकों में नाकेबंदी करके पुलिस मुलाजिमों के साथ अब एसओजी के जवान भी तैनात कर दिए है। शहर के मुख्य चौराहों पर एसओजी के जवानों की संदिग्धों के ऊपर  पैनी नजर रहेगी। शास्त्री मार्किट  चौक में एडीसीपी-1 परमिंदर सिंह भंडाल व थाना बारादरी के प्रभारी बलबीर सिंह ने बताया कि आज कमिश्नरेट पुलिस फोर्स व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ( एसओजी ) की टीम के साथ नाकेबंदी करके वाहनों की तलाशी ली जा रही है। शहर में पुलिस कर्मियों के साथ साथ स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान संदिग्धों पर नजर रखेंगे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एसओजी के जवान दिन रात तैयार है।  शास्त्री मार्किट चौक नजदीक स्थित  दुकानों की छतों पर एसओजी के जवान तैनात किये गए है। एडीसीपी-1 परमिंदर सिंह  भंडाल ने  लोगों से अपील करते हुए  कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चलते ही तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचित करें ताकि किसी भी घटना को घटने से पहले ही रोका जा सके। पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और सही सूचना दे। पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन 24 घंटे तैयार है। लोगों की सुरक्षा के लिए यह चेकिंग अभियान आगे भी  जारी रहेगा।

In the hands of Special Operation Group, the responsibility of security in the city due to high alert

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post