` शाहकोट की एसडीएम ने नशे के खिलाफ किया पैदल मार्च का नेतृत्व

शाहकोट की एसडीएम ने नशे के खिलाफ किया पैदल मार्च का नेतृत्व

SHAHKOT SDM LEADS HUNDREDS OF RESIDENTS IN 'WALK AGAINST DRUGS' share via Whatsapp

SHAHKOT SDM LEADS HUNDREDS OF RESIDENTS IN 'WALK AGAINST DRUGS'

 SOLICITS THEIR FULSOME SUPPORT AND COOPERATION TO MAKE DAPO HUGE SUCCESS



ड्रैपो को सफल बनाने के लिए ,अभियान में हजारों निवासियों ने लिया भाग

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः
शाहकोट निवासियों नें पंजाब सरकार के प्रोग्राम वाक अगेस्ट ड्रग्स जो कि डैपो के द्वारा चलाया जाता है ,नशे के खिलाफ कदम उठाते हुए शुक्रवार को इस अभियान में भाग लिया । शाहकोट की सब डिवीजनल मैजिस्ट्रेट (एस डी एम)  चारूमिता के नेतृत्व में हजारों शाहकोट निवासियों ने 5 किलोमीटर पैदल चल कर मार्च किया। पैदल मार्च जो डी.एस.पी दप्तर, मेन बाजार , गाँधी चौक, रामगडिया चौंक, मोहल्ला बाग बाला, सिविल अस्पताल रोड,मलसीया रोड, मोगा रोड से होते हुए वापिस डीएसपी दफतर पहुँचा । मार्च के दौरान सभा को संबोधित करते हुए, एसडीएम ने लोगों से कहा कि इस अभियान का हिस्सा बन कर वे नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाएं । उन्होनें कहा कि यह समय की जरूरत है कि हम सभी साथ मिल कर इस अभिशाप को खत्म करने के लिए साथ खडे हो । चारूमिता ने कहा कि पाँच किलोमीटर लंबे इस मार्च का उदेश्य लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करना है, साथ ही नशे को खत्म करने के लिए जिले के प्रत्येक जगह पर इस संदेश को पहुँचाना है । चारुमिता ने आशा व्यक्त की कि जिस प्रकार लोगों ने  बहादुरी से , राज्य से आतंकवाद को खत्म करने में सरकार को मदद की थी, उसी तरह उनके साथ से ड्रग्स के अभिशाप को भी खत्म किया जाएगा। एसडीएम ने महिला शक्ति संस्थान, वातावरण संभाल सोसाइटी, श्री नवयुग उर्जा ग्रुप, सिटी क्लब, सिटिजन वेलफेयर क्लब, एसपी क्लब, स्थानीय दशहरा कमेटी और नेकी की दीवर सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों के प्रयासों की प्रंशसा की ।

SHAHKOT SDM LEADS HUNDREDS OF RESIDENTS IN 'WALK AGAINST DRUGS'

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post