` हरियाणा सरकार टेकओवर कर सकती है रायन स्कूल,अग्रिम जमानत के लिए चंडीगढ़ HC जाएगा पिंटो परिवार

हरियाणा सरकार टेकओवर कर सकती है रायन स्कूल,अग्रिम जमानत के लिए चंडीगढ़ HC जाएगा पिंटो परिवार

haryana government may takeover ryan school, pinto family to move chandigarh hc and all updates share via Whatsapp

 इंडिया न्यूज सेंटर,चंडीगढः गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के मासूम प्रद्युम्न ठाकुर की हत्या के एक हफ्ते बाद अब हरियाणा सरकार स्कूल का अधिग्रहण कर सकती है। वहीं दूसरी ओर खबर है कि गिरफ्तारी से बचने के लिए पिंटो परिवार पंजाब एंड हरियाणा  हाईकोर्ट की शरण ले सकता है।हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने बृहस्पतिवार को विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव केके खंडेलवाल ने बयान दिया है कि सरकार रायन स्कूल को टेकओवर कर सकती है। खंडेलवाल का कहना है कि खट्टर सरकार ने रायन स्कूल का अधिग्रहण करने की पूरी तैयारी कर ली है और जरूरत पड़ने पर इस पर फैसला भी लिया जा सकता है। इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी की रिपोर्ट आ चुकी है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। खंडेलवाल के अनुसार राज्य सरकार रायन स्कूल का तुरंत अधिग्रहण करने को भी तैयार है। विभाग के निदेशक ने स्कूल प्रबंधन को नोटिस भी भेजा है।

haryana government may takeover ryan school, pinto family to move chandigarh hc and all updates

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post