` औरेया के पास डंपर से टकराई कैफियत एक्सप्रेस, 21 घायल

औरेया के पास डंपर से टकराई कैफियत एक्सप्रेस, 21 घायल

The Kahfiyat Express collided to Dumpar near Aareya, 21 people Injured share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,कानपुरः आजमगढ़ से दिल्ली आ रही कैफियत एक्सप्रेस कानपुर और इटावा के बीच हादसे का शिकार हो गई। उत्तर प्रदेश में मंगलवार देर रात पांच दिनों में दूसरा  रेल हादसा हो गया है।  हादसा औरेया के पास अछल्दा रेलवे स्टेशन के नजदीक हुआ है। रात 2.40 बजे ट्रेन एक डंपर से टकरा गई, जिसकी वजह से ट्रेन के इंजन समेत 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राहत और बचाव कार्य पूरा हो गया है। इस बड़े हादसे में किसी के मरने की खबर तो नहीं है लेकिन 21 लोग घायल हुए हैं। कानपुर रेंज के आईजी के मुताबिक ऐसा लगता है कि ट्रैक पर पहले से ही डंपर पड़ा हुआ था। सूत्र बताते हैं कि  डंपर के ड्राइवर की आंख लगने से ये हादसा हुआ है जिसकी वजह से मानवरहित रेलवे क्रांसिग से पार करते वक्त डंपर कैफियत एक्सप्रेस में जा घुसा। वहीं, रेल प्रशासन ने इसकी खबर लगते ही मौके पर बड़े अफसरों को भेजा साथ ही राहत बचाव कार्य के लिए एक टीम भी रवाना की और दिल्ली से कई मेडिकल टीम को भी घटनास्थल भेजा गया है। कानपुर रेंज के आईजी ने औरेया रेल हादसे पर बड़ा खुलासा कर कहा कि 'ऐसा लगता है रेलवे ट्रैक पर डंपर पहले से ही पड़ा हुआ था।'इस हादसे में 2 दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। बता दें बचाव कार्य जारी है और लोगों को रेल से निकाला जा रहा है। लेकिन अभी तक इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। लेकिन हादसे में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

रेलवे ने जारी किये हेल्पलाइन नंबर
लखनऊ: 9794830975
लखनऊ: 0522-2237677
आजमगढ़: 9794843929

The Kahfiyat Express collided to Dumpar near Aareya, 21 people Injured

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post