` संत रामपाल दो मामलों में बरी, वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी

संत रामपाल दो मामलों में बरी, वीडियो कांफ्रेंसिंग से हुई पेशी

Verdict On Self-Styled Godman Rampal, Satlok Ashram share via Whatsapp

इंडिया न्यूज सेंटर,हिसारः गुरमीत राम रहीम के मामले के बाद आज  सतलोक आश्रम के 'संत' रामपाल को दो मामलों में अदालत ने बरी कर दिया गया है। लेकिन बरी होने के बाद भी रामपाल जेल से बाहर नही आएगें।  फिलहाल जेल में ही रहेंगे और बाकी 5 केसों की सुनवाई होगी।  रामपाल पर फैसला सुनाने के लिए हिसार की सेंट्रल जेल में कोर्ट की कार्रवाई हुई। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रामपाल पेश हुए।

नवंबर 2014 से जेल में है रामपाल
नवंबर 2014 में रामपाल को सतलोक आश्रम से गिरफ्तार किया गया था। पिछले करीब 33 महीने से रामपाल हिसार जेल में बंद है। हिसार सेंट्रल जेल टू में रामपाल को अलग बैरक में रखा गया है। उनकी अधिकतर पेशी विडियो कांफ्रेंसिंग से होती हैं। रामपाल की हर पेशी पर भारी संख्या में समर्थक उमड़ते हैं।

बाहरी राज्यों से है रामपाल समर्थक नहीं आ सकते

रामपाल के अधिकतर समर्थक उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, बिहार, राजस्थान सहित दूर दराज के प्रदेशों से आते हैं। फिलहाल रोडवेज, रेल की सभी सेवाएं बंद हैं। इसके अलावा निजी वाहनों की भी लगातार जांच हो रही है। ऐसे में रामपाल समर्थक शहर तक नहीं आ सकेंगे।

दो केसों में बरी हुए, अब इन पांच केसों में सुनवाई होगी
रामपाल सहित 14 पर पुस्तक बांटकर धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस। 
रामपाल सहित 14 लोगों पर एमपी निवासी रजनी की आश्रम में मौत मामले में हत्या का केस।
आश्रम में भगदड़ में पांच श्रद्धालुओं की मौत पर रामपाल और 13 पर हत्या का दूसरा केस।
आश्रम से 400 गैस सिलेंडर पाए जाने के मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत केस।
 रामपाल समेत 942 लोगों पर देशद्रोह का केस दर्ज।

Verdict On Self-Styled Godman Rampal, Satlok Ashram

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post