` 126 करोड़ रुपये के घोटाले मे यमुना विकास प्राधिकरण का पूर्व सीईओ पी सी गुप्ता दतिया से किया गिरफ्तार

126 करोड़ रुपये के घोटाले मे यमुना विकास प्राधिकरण का पूर्व सीईओ पी सी गुप्ता दतिया से किया गिरफ्तार

Former CEO of Yamuna Development Authority PC Gupta Datia arrested in scam worth Rs 126 crore share via Whatsapp

Former CEO of Yamuna Development Authority PC Gupta Datia arrested in scam worth Rs 126 crore

 पुलिस आज पीसी गुप्ता को मेरठ के एंटी करप्शन कोर्ट मे पेश करेगी

सोनू शर्मा,ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज सेंटर, गौतमबुद्धनगरः
जनपद के एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने अपनी शैली के अनुरूप बड़ी कार्यवाही करते हुए 126 करोड़ रुपये के घोटाले मे लिप्त यमुना प्राधिकरण के पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता को कासना पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार को दतिया मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है। बताते है पी सी गुप्ता विदेश भागने की फिराक मे थे। इससे पहले की वो अपने मंसूबों कामयाब होते गौतमबुद्धनगर की कासना पुलिस ने उनको दबोच लिया। इस मामले मे ग्रेटर नोएडा यमुना प्राधिकरण के पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता व कुछ अन्य के खिलाफ एस एस पी के आदेश पर कासना थाने मे 3 जून 2018 को मुकदमा दर्ज हुआ था। पीसी गुप्ता ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर प्राधिकरण को 126 करोड़ का चूना लगाया है। इसके अलावा आरोप ये भी है कि पीसी गुप्ता ने पहले कंपनियां बनाकर किसानों से जमीन खरीदी और फिर यही जमीन प्राधिकरण ने ऊंचे दामो में खरीद ली थी। मामला सामने आने के बाद यमुना अथॉरटी चेयरमैन प्रभात कुमार ने पीसी गुप्ता के खिलाफ थाना कसना में एफआईआर दर्ज करायी है। एक रिपोर्ट के अध्ययन के बाद कमिश्नर को भ्रष्टाचार की आशंका हुई। इसके बाद कमिश्नर ने खुद इस मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पाया गया कि तत्कालीन सीईओ पीसी गुप्ता ने अन्य अफसरों,रिश्तेदारों और दलालों के साथ मिलकर मास्टर प्लान से अलग हटकर 19 सेल कम्पनीयाँ बनायी और इन कंपनियों के माध्यम से मथुरा जिले के सात गांवों की 57.15 हेक्टेयर भूमि और ग्रेटर नोएडा के जहाँगीरपुर कस्बे मे कुछ भूमि खरीदी गई। इसके बाद इन कंपनियों के माध्यम से साजिश करके यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में जमीन खरीदवा दी और प्राधिकरण मे 126.42 करोड़ रुपये के घोटाला किया है। उन्होंने बिना किसी जरूरत और उपयोग के ये जमीन प्राधिकरण को खरीदवा दी। इससे यमुना प्राधिकरण को बड़ी वित्तीय हानि हुई है। इतना ही नहीं जांच रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस जमीन का निकट भविष्य में कोई उपयोग नहीं है।उसके आधार पर कासना थाने में तत्कालीन सीईओ पीसी गुप्ता, डीसीईओ सतीश कुमार, बीपी सिंह ओएसडी, सुरेश चंद तहसीलदार, रणवीर सिंह तहसीलदार, चमन सिंह नायब तहसीलदार, अतुल कुमार सिंह प्रबंधक परियोजना, बृजेश कुमार प्रबंधक नियोजन और पंकज कुमार लेखपाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी थी। गौतमबुद्धनगर जिले मे अब तक किसी पुलिस अधिकारी ने इतनी बड़ी कार्यवाही की है। जिसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एस एस पी अजयपाल शर्मा को जल्दी ही सम्मानित कर सकते हैं। मेरठ के कमिश्नर प्रभात कुमार ने पीसी गुप्ता की गिरफ्तारी का श्रेय एस एस पी अजयपाल शर्मा को दिया है। फिलहाल शुक्रवार को पुलिस ने पी सी गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। और उनसे पूछताछ की जा रही है। जल्द ही कुछ सफेदपोश नेताओं के अलावा कुछ अन्य लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद की जा रही है। कासना पुलिस आज पीसी गुप्ता को मेरठ के एंटी करप्शन कोर्ट मे पेश करेगी।जहाँ पर पुलिस कोर्ट से पी सी गुप्ता को रिमांड पर लेने की गुजारिश कर सकती हैं।

Former CEO of Yamuna Development Authority PC Gupta Datia arrested in scam worth Rs 126 crore

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

India News Centre

India News Centre

India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post