` पिम्स के डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा ने डाक्टरों की टीम के साथ पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

पिम्स के डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा ने डाक्टरों की टीम के साथ पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

PIMS Director Principal Dr. Rajeev Arora celebrated World Environment Day by planting saplings with a team of doctors share via Whatsapp

PIMS Director Principal Dr. Rajeev Arora celebrated World Environment Day by planting saplings with a team of doctors

 

इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः पंजाब इंस्टीच्यूट आफ मेडिकस साइंसिज (पिम्स) में डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा, डा. एच.के चीमा, डा.तानिया मोडगिल, डा. रवजीत कौर, डा. रजनीश कुमार,डा. सतपाल,डा. सर्बजीत सिंह, डा. जसविंदर कौर और डा. यशी बांसल ने पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया।

इस अवसर पर रेजिडेंट डायरेक्टर अमित सिंह ने कहा कि पृथ्वी हमारा घर है, जहां हम मनुष्य, पशु पक्षी, पौधे निवास करे हैं। इसके ही पर्यावरण के संरक्षण के लिए विश्व पर्यावरण दिवस हर साल जून को मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जमीन बारिश का 50 प्रतिशत पानी

सोख लेती है। 

शहरी क्षेत्रों में जहां हम अपने आस पास जमीन को पक्का करते हैं वहां बारिश का पानी मात्र 10 से 15 प्रतिशत ही जमीन सोख पाती है। बाकी का बारिश का पानी बह जाता है। इसलिए पानी की बर्बादी को रोकने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को अपनाना जरूरी

है। 

हमें प्रदूषण से पर्यावरण को बचाना होगा। पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाना होगी। डायरेक्टर प्रिंसीपल डा. राजीव अरोड़ा, ने कहा कि आज जरूरत है पर्यावरण को बचाने की। ग्लोबल वार्मिंग के कारण आज सब कुछ बदलगया है। लोग कई बिमारियों से घिरे हुए हैं। लोगों की दिनचर्या खराब हुई है। उन्होंने कहा कि पिम्स में ऐसे मौकों पर समारोहों का आयोजन कर लोगों को जागरुक किया जाता है।

उन्होंने आगे बताया कि पिम्स धुम्रपान निषेध स्थान है। क्योकि धुम्रपान से खुद के साथ दूसरों को भी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि पिम्स में रियायती दरों पर लोगो को स्वास्थ्य सुविधाएं दे रहा। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई औऱ बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण प्रदुषित होता जा रहा है। खराब हवा लोगों का दम घोंट रही हैं। लोग इस आबोहवा से सांस, ह्रदय और फेफड़ों की बीमारियों से ग्रस्त हो रहे हैं।

PIMS Director Principal Dr. Rajeev Arora celebrated World Environment Day by planting saplings with a team of doctors

OJSS Best website company in jalandhar
India News Centre

Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post