` CWG 2018: सुशील कुमार ने जीता गोल्ड

CWG 2018: सुशील कुमार ने जीता गोल्ड

CWG 2018: Sushil Kumar won gold share via Whatsapp

CWG 2018: Sushil Kumar won gold


स्पोर्टस डेस्कः
ऑस्ट्रेलिया में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को आठवें दिन भारतीय पहलवानों को दो गोल्ड मेडल मिले हैं। दो ओलम्पिक मुकाबलों में व्यक्तिगत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी सुशील कुमार ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भी झंडा गाड़ दिया है। 74 किलोग्राम फ्री स्टाइल रैसलिंग में सुशील ने बोथा जोहानेस को महज एक मिनट में ही धूल चटा दी। सुशील खेल के पहले सेकेंड से ही दक्षिण अफ्रीकी पहलवान पर हावी दिख रहे थे। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में बोथा को जमीन पर ला दिया। इससे सुशील को चार प्वाइंट मिले।इसके बाद भी सुशील नहीं रुके और उन्होंने फिर दो और प्वाइंट बटोर लिए। इसके बाद बोथा के पास संभलने का मौका ही नहीं बचा। सुशील ने एक और दांव मारकर अपनी लीड 10-0 कर ली और गोल्ड मेडल जीत लिया। सुशील ने इसी के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी गोल्ड की हैट्रिक भी पूरी कर ली है। सुशील 2012 के लंदन ओलंपिक में रजत पदक, 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुके हैं।भारत के राहुल अवारे ने मेंस फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है। मैच के शुरु में अवारे और ताकाशाही के बीच टक्कर कांटे की लग रही थी, लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ा अवारे का आत्मविश्वास भी बढ़ता गया, वो मैच के दौरान अपना पसंदीदी कैंची दाव लगाने की भी कोशिश करते रहे. लगातार अंक हासिल करते हुए वो एक बार घायल भी हुए लेकिन जल्द ही ख़ुद को संभाल दोबारा पिट में आए और अपने विरोधी को धूल चटाने लगे। राहुल ने आज सुबह दो मैच टेक्निकल श्रेष्ठता के आधार पर जीते थे यानि वो अपने विरोधियों से दस अंको की लीड लेकर जीते थे। दिन भर उनका फॉर्म ज़बरदस्त और शायद यही कारण है कि गोल्ड मेडल मुकाबले में उनके हौसले बुलंद थे। वहीं महिलाओं के 76 किलोग्राम मुकाबले में भारत की किरन ने कांस्य पदक जीता है। उन्होंने मॉरिशस की कटूस किया परियाधवेन को हराया। इससे पहले वुमन फ़्रीस्टाइल 53 किलोग्राम वर्ग में बबीता कुमारी कनाडा की डायना वेकर से 5-2 से हार गईं। और इस हार ने उन्हें गोल्ड मेडल से दूर कर दिया लेकिन सिल्वर ज़रूर उनके खाते में आ गया। मैच से पहले बबीता से काफ़ी उम्मीद की जा रही थी लेकिन मैच शुरू होने के बाद डायना ने बबीता को कोई मौक़ा नहीं दिया। जब बबीता ने आक्रामक रुख़ अपनाना चाहा तो डायना ने पलटवार करते हुए उन्हें ग़लती करने पर मजबूर कर दिया।


CWG 2018: Sushil Kumar won gold

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post