` Ganga Vilas Cruise: बनारस से डिब्रूगढ़ की रोमांचक-अदभुत यात्रा आज से, जानें 3200 किमी के सफर की खासियत व किराया

Ganga Vilas Cruise: बनारस से डिब्रूगढ़ की रोमांचक-अदभुत यात्रा आज से, जानें 3200 किमी के सफर की खासियत व किराया

Ganga Vilas Cruise share via Whatsapp

दुनिया की सबसे लंबी यात्रा पर निकलने वाले रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए रवाना करेंगे। यह 52 दिन में करीब 3200 किमी की दूरी तय कर डिब्रूगढ़ पहुंचेगा। फाइव स्टार सुविधा और आधुनिक तकनीक से युक्त जलयान का सफर कई मायने में वैश्विक स्तर के मापदंडों पर खरा उतरता है। लिहाजा, इसमें सफर करने वाले विदेशी सैलानी भी सुविधाओं को लेकर काफी संतुष्ट हैं। आइए जानते हैं काशी से डिब्रूगढ़ तक गंगा विलास के सफर की खासियत...

 

36 पर्यटकों की यात्रा

जलयान में 36 पर्यटक एक साथ यात्रा कर सकते हैं। पहले सफर में वाराणसी से स्विट्जरलैंड के कुल 32 पर्यटक यात्रा करेंगे। इसमें से 10 पर्यटक कोलकाता में उतर जाएंगे और स्विट्जरलैंड के ही इतने नए यात्री वहां आगे के सफर के लिए जुड़ जाएंगे।

Ganga Vilas Cruise

OJSS Best website company in jalandhar
Source:

Leave a comment






11

Latest post