` Twitter ने भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू की, कई कर्मियों को भेजा गया E-mail

Twitter ने भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू की, कई कर्मियों को भेजा गया E-mail

Twitter Starts Laying Off Staff In India, email sent to many employees share via Whatsapp

Twitter Starts Laying Off Staff In India, email sent to many employees

बिजनेस डेस्क: ट्विटर ने भारी भारत में कर्मचारियों की छंटनी शुरू कर दी है। बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के नए मालिक एलन मस्क ने 44 बिलियन अमरीकी डालर में ट्विटर के अधिग्रहण को अपरिहार्य बनाने और मंदी के असर से कंपनी को बचाने के लिए वैश्विक स्तर पर ट्विटर में छंटनी के निर्देश दिए हैं। दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी मस्क ने पिछले हफ्ते माइक्रो ब्लॉगिंग साइअ का अधिग्रहण पूरा करते ही कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल और कई अन्य शीर्ष अधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। 

इसके बाद शीर्ष प्रबंधन स्तर पर भी कई लोगों को बाहर किया गया।  मस्क ने अब कंपनी के वैश्विक कार्यबल को कम करने के लिए बड़े पैमाने पर अभ्यास शुरू कर दिया है।

ट्विटर इंडिया के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर पीटीआई को बताया, "छंटनी शुरू हो गई है। मेरे कुछ सहयोगियों को इस बारे में ईमेल से सूचना मिली है।" एक अन्य सूत्र ने कहा कि छंटनी ने भारत में ट्विटर टीम के "महत्वपूर्ण हिस्से" को प्रभावित किया है।

ट्विटर इंडिया ने इस संबंध में ईमेल के जरिये किए गए सवालों का जवाब खबर लिखे जाने तक नहीं दिया था। मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण से पहले ही इस तरह की चर्चा थी कि वह सोशल मीडिया कंपनी में कर्मचारियों की संख्या में कटौती करेंगे। कुछ खबरों में तो यहां तक कहा गया है कि वह कर्मचारियों की संख्या में 75 प्रतिशत की कमी करेंगे।

Twitter Starts Laying Off Staff In India, email sent to many employees

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post