` अमित शाह ने दिया कांग्रेस को करारा जबाब,बोले हमें राजनीति न सिखाएं
Latest News


अमित शाह ने दिया कांग्रेस को करारा जबाब,बोले हमें राजनीति न सिखाएं

Amit Shah commented on the Congress, do not teach us politics share via Whatsapp

Amit Shah commented on the Congress, do not teach us politics


नेशनल न्यूज डेस्कः
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पुलवामा पर कांग्रेस के हमले का जवाब दिया। अमित शाह ने कहा कांग्रेस ने पुलवामा की दुखद घटना का राजनीतिकरण किया है। शाह ने कहा कि पीएम मोदी 24 में से 18 घंटे देश के लिए काम करने वाले व्यक्ति हैं, आपके आरोपों का असर नहीं होगा। कांग्रेस किस मुंह से सवाल उठा रही है। यही कांग्रेस पार्टी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़ा करती रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अधय्क्ष अमित शाह  आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में शक्ति केंद्र प्रमुखों के सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होने कहा कि पीएम मोदी किसी कार्यक्रम में थे, उसे मुद्दा बनाया। मैं कहना चाहता हूं  कांग्रेस के सिद्धू, पाकिस्तान जाकर सेनाध्यक्ष को गले लगाने का काम करते हैं। भारत के सेना प्रमुख को गली का गुंडा कहते हैं। सोनिया आतंकी की मौत पर आंसू बहाती हैं। अमित शाह ने कहा कि हमें देशभक्ति मत सिखाओ कांग्रेसियों, हमारी रग-रग में देशभक्ति है। शाह ने पुलवामा के बहाने कश्मीर समस्या का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि  कश्मीर समस्या, पंडित जवाहरलाल नेहरू की वजह से है। अगर सरदार पटेल, देश के प्रधानमंत्री होते तो ये समस्या खड़ी नहीं होती। देश की सेना और जनता आतंकियों को सबक सिखाने के लिए साथ खड़ी है। भाजपा अध्यक्ष ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा चंद्रबाबू नायडू पाक प्रधानमंत्री इमरान खान का पक्ष ले रहे हैं। क्या आपको अपने पीएम की बात पर भरोसा नहीं है। इतनी निचले स्तर की राजनीति मत करिए। शाह आज कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं।

Amit Shah commented on the Congress, do not teach us politics

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी