` इनोसेंट हार्टस लोहारां में ज़ोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ: एक सप्ताह तक चलेगा टूर्नामेंट

इनोसेंट हार्टस लोहारां में ज़ोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ: एक सप्ताह तक चलेगा टूर्नामेंट

Zonal Cricket Tournament launched in Innocent Hearts Loharan: Tournament will run for a week share via Whatsapp


Zonal Cricket Tournament launched in Innocent Hearts Loharan: Tournament will run for a week


इंडिया न्यूज सेंटर,जालंधरः इनोसेंट हाट्र्स लोहारां में ज़ोन-2 के तहत ज़ोनल क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में डिप्टी डी.ई ओ राजीव जोशी ने टूर्नामेंट शुरू होने की घोषणा की। 

 

विशेष अतिथि के रुप में इंटरनेशनल रेफरी एंड प्रेसिडेंट ऑफ स्पोट्र्स डिस्ट्रिक्ट जालंधर के ज़ोनल हेॅड श्री गुरविंदर सिंह संघा ,डी.पी.ई स्पोट्र्स विक्रम मल्होत्रा , इंटरनेशनल रेफरी ऑफ जूडो एंड सेक्रेटरी डिस्टिक टूर्नामेंट सुरेंद्र कुमार एवं डी.पी.ई मेरीटोरियस स्कूल निखिल हंस (ब्लैक बेल्ट इन ताइक्वांडो) उपस्थित हुए। टूर्नामेंट का आरंभ मुख्य अतिथि ने रिबन काटकर किया। इनोसेंट हाट्र्स लोहारां स्टेडियम में शुरू हुए जोनल क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 16 टीमों के खिलाडिय़ों ने खुद को रजिस्टर करवाया। पहला मैच अंडर-14 की टीमों के बीच हुआ। पहला मैच पार्वती जैन स्कूल तथा गवर्नमेंट हाई स्कूल लोहार नंगल के बीच में हुआ जिसमें गवर्नमेंट हाई स्कूल लोहार नंगल विजेता रहा। 

 

दूसरा मैच लॉ बलासम तथा इनोसेंट हाट्र्स लोहारां के बीच में हुआ जिसमें इनोसेंट हाट्र्स लोहारां विद्यालय में विजय प्राप्त की। तथा तीसरा मैच विजेता टीम तथा इनोसेंट हाट्र्स ग्रीन मॉडल टाऊन के बीच में खेला जाएगा। 

 

मुख्यातिथि तथा विशेष अतिथि को  राजीव पालीवाल (प्रिंसिपल, जीएमटी) तथा कुमारी शालू सहगल(प्रिंसिपल, लोहारां) ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एच ओ डी स्पोट्र्स  संजीव भारद्वाज तथा क्रिकेट के कोच अमित शर्मा ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देकर उत्साहित किया। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विजेता

खिलाडिय़ों को बधाई दी।

Zonal Cricket Tournament launched in Innocent Hearts Loharan: Tournament will run for a week

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post