` केरल : निपाह वायरस से हुई एक और संदिग्ध मौत , स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई विशेष बैठक

केरल : निपाह वायरस से हुई एक और संदिग्ध मौत , स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई विशेष बैठक

Kerala: Another suspected death from Nipah virus, Health Minister convenes special meeting share via Whatsapp

Kerala: Another suspected death from Nipah virus, Health Minister convenes special meeting

नेशनल न्यूज डेस्कः  स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने निपाह वायरस को लेकर शनिवार को एक विशेष बैठक बुलाई है.शनिवार को होने वाली इस बैठक से पहले शुक्रवार को डब्ल्यूएचओ ने अपने आंकड़े जारी करते हुए कहा था कि केरल में इस वायरस से अब तक 16 लोगों की मौत हुई है, यह बैठक संदिग्ध तौर पर इस वायरस की चपेट में आई एक अन्य रोगी की मौत होने के चलते बुलाई गई है.इसके अलावा इसके 753 संदिग्ध रोगियों को डॉक्टरों ने अपनी निगरानी में रखा हुआ है. उधर रोगियों की संख्या और निपाह वायरस से हुई मौतों को देखते हुए कहा जा रहा है कि कोझिकोड में इस वायरस का कहर अब अपने दूसरे चरण में पहुंच गया है.बताया गया है कि वायरस के डर से कोझिकोड जिले में कम संख्या में ही लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिले के शहरी और कस्बाई इलाके को जोड़ने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की बसों में मुसाफिरों की संख्या भी न के बराबर ही देखने को मिल रही है. ऐसे में यहां की व्यावसायिक गतिविधियां भी प्रभावित हुई हैं. हालांकि सार्वजनिक इलाकों में लोगों की भीड़भाड़ कम होने की एक वजह रमजान के महीने को भी माना जा रहा है।इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा है कि इस वायरस को लेकर केरल में स्थिति नियंत्रण में है. उनके मुताबिक निपाह वायरस के संबंध में केंद्र और राज्य स्वास्थ्य विभाग लगातार संपर्क बनाए हुए हैं. उन्होंने आगे कहा, ‘इस वायरस का पहला मामला आने के पांच घंटे के भीतर ही केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने बचाव की दिशा में काम शुरू कर दिया था. साथ ही केंद्र ने डॉक्टरों की एक टीम भी राज्य में भेजी है। 

 

Kerala: Another suspected death from Nipah virus, Health Minister convenes special meeting

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIANEWSCENTRE

Leave a comment






11

Latest post