` गौतमबुद्दनगरः एस एस पी ने शुरु किया ग्रेडिंग सिस्टम,नकारे अफसरों की खैर नही
Latest News


गौतमबुद्दनगरः एस एस पी ने शुरु किया ग्रेडिंग सिस्टम,नकारे अफसरों की खैर नही

Gautam Budhnagar: SSP launches grading system for officials share via Whatsapp

Gautam Budhnagar: SSP launches grading system for officials


ग्रेडिंग सिस्टम के तहत अच्छा कार्य करने वाले कोतवाल को मिलेगें प्वांईट

सोनू शर्मा,ब्यूरो चीफ इंडिया न्यूज सेंटर,गौतमबुद्दनगरः
जिले के एस एस पी अजयपाल शर्मा ने जिले के सभी कोतवालों के लिए नया फरमान जारी कर दिया है। आज से सभी कोतवालों पर ग्रेडिंग सिस्टम लागू हो जायेगा। सभी कोतवालों को गलत और सही कार्य के लिए नंबर दिये जायेंगे।घटना होने पर कोतवालों के अंक भी काटे जायेगें।कार्य मे लापरवाही और ग्रेडिंग सिस्टम मे फेल होने वाले कोतवालों को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा।एस एस पी द्वारा लागू किये गये ग्रेडिंग सिस्टम के अनुसार 116 [3] प्रति वाद 3 अंक, बीट सूचना (गुणवत्ता आख्या पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा प्रति 2 अंक,110 जी प्रति 2अंक,वाहन चालान प्रति 50 वाहन 1अंक, गलत दिशा में वाहन चलाने पर प्रति 10 मुकदमे पर 1 अंक, अवैध शस्त्र पकड़ने पर प्रति 2 अंक, जुआ व सटटा प्रति एक अभियोग 1अंक, अवैध शराब प्रति एक गिरफ्तारी 1अंक, एनडीपीएस प्रति गिरफ्तारी 2 अंक, जमानत निरस्तीकरण प्रति व्यक्ति 1 अंक, गुण्डा एक्ट प्रति व्यक्ति 2 अंक, गैंगस्टर प्रति अभियोग 3 अंक, एन एस ए प्रति मुकदमा 15 अंक, गैर कानूनी जमानती के विरुद्ध कार्यवाही प्रति व्यक्ति 1अंक, एक अच्छे मानवीय कार्य हेतु 2 अंक, मोटरसाइकिल चोर प्रतेि गिरफ्तारी 2 अंक, नकब चोर प्रति गिरफ्तारी 3 अंक, चैन स्नैचर व लूटेरा प्रति गिरफ्तारी 3 अंक, डकैत प्रति गिरफ्तारी 4 अंक, सुपारी किलर व शूटर प्रति गिरफ्तारी 5 अंक, नई एच एस प्रति 3 अंक, नए माफिया पंजीकरण प्रति माफिया पंजिकृत 4 अंक, नए गैग पंजीकरण प्रति गैग 4 अंक, विवेचना निस्तारण प्रति 10 विवेचना 2अंक, इनामी अपराधी/ गैगस्टर वांछित प्रति गिरफ्तारी 3 अंक, गलेन्ट एक्ट 25 अंक 14(1) सम्पत्ति जब्तीकरण एक अपराधी 15 अंक, माल निस्तारण प्रति वाहन 1अंक प्रदान किया जायेगा और चोरी होने पर 3 अंक, लूट होने पर 5 से 10 अंक, डकैती होने पर 20 अंक, मोटरसाइकिल चोरी प्रति मोटरसाइकिल 1अंक, हत्या होने पर 10 अंक काटे जायेगें। ग्रेडिंग सिस्टम की प्रति माह गणना की जायेगी। जिसके बाद कार्य मे उदासीनता दिखाने वाले कोतवालों को हटाया जायेगा।

Gautam Budhnagar: SSP launches grading system for officials

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post

पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी शिरोमणी अकाली दल में शामिल, जालंधर से मैदान में उतरेंगें ------ पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सिबिन सी ने वोटिंग के समूचे तजुर्बे को आनंददायक बनाने के लिए उठाये गए कदमों की दी जानकारी ------ इनोसेंट हार्ट्स में 'ईको क्लब के विद्यार्थियों ने 'अ विज़न : ग्रीन इंडिया, क्लीन इंडिया' थीम के तहत मनाया 'वर्ल्ड अर्थ डे' ------ इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में "फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन ------ इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां के विद्यार्थियों ने 9वीं कर्नलज़ शार्पशूटरज़ राइफल और एयर पिस्टल ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में मारी बाजी