` गौतमबुद्धनगरः जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 126 स्थानों पर खेल के मैदान को विकसित कराते हुए

गौतमबुद्धनगरः जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 126 स्थानों पर खेल के मैदान को विकसित कराते हुए

Gautam Buddha Nagar: Developing the playground at 126 places in the rural areas of the district share via Whatsapp

Gautam Buddha Nagar: Developing the playground at 126 places in the rural areas of the district


एक साथ शुरू कराए गए वॉलीबॉल का खेल

सोनू शर्मा,गौतमबुद्धनगरः
उत्तर प्रदेश सरकार के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा विगत माह घोषणा की गई थी कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां जहां पर खेल के मैदानों के स्थान नामित हैं और जहां पर खेल का मैदान नहीं है वहां पर ग्राम समाज की भूमि से खेल के मैदान विकसित कराते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने का कार्य प्रत्येक जनपद में किया जाए। इस दिशा में जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशन में आज जनपद को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। उनके अथक प्रयास से जनपद के 126 ग्रामों में खेल के मैदानों को विकसित कराते हुए वहां पर आज एक साथ वॉलीबॉल मैच का शुभारंभ कराया गया है। जिसे लेकर जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुमार विनीत ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में 156 स्थान खेल के मैदानों के लिए चिन्हित कर लिए गए हैं। जिन्हें विकसित कराते हुए वॉलीबॉल खेल का प्रारंभ ग्रामीण क्षेत्रों में कराया जा रहा है। इस दिशा में आज जनपद को बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में जिला खेल प्रोत्साहन समिति के माध्यम से समस्त 126 ग्रामों में वॉलीबॉल मैच खेलने की व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गई है। अवशेष खेल के मैदानों को भी विकसित करते हुए वहां पर भी ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को बालीबाल खेलने की सुविधा प्रदान कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति मान्य मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए क्षेत्रीय लेखपाल को प्रोजेक्ट मैनेजर का नाम देते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिनके द्वारा आज 126 ग्रामों में इस कार्य को पूर्ण करते हुए सभी जगह खेलों का शुभारंभ विधिवत रूप से फीता काटकर किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि समस्त खेल के मैदान निरंतर रूप से संचालित रहें और ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा मिले इस संबंध में प्रत्येक ग्राम में एक समिति का गठन भी कर दिया गया है। जिन्हें सभी खेल के मैदानों को विकसित करने तथा वहां पर खेल संबंधी गतिविधियां संचालित करने की जिम्मेदारी संबंधित समितियों को सौंपी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों के प्रति उत्साहवर्धन करने के लिए जिला खेल प्रोत्साहन समिति के द्वारा इसी प्रकार निरंतर रूप से सहयोग प्रदान किया जाएगा।
Attachments area

Gautam Buddha Nagar: Developing the playground at 126 places in the rural areas of the district

OJSS Best website company in jalandhar
Source: INDIA NEWS CENTRE

Leave a comment






11

Latest post